उदयपुर, 18 अक्टूबर। सूचना एवं जनसंपर्क निदेशक पुरुषोत्तम शर्मा ने सोमवार को निदेशालय में पूर्व संयुक्त निदेशक पन्नालाल मेघवाल की ’राजस्थान के प्रचलित लोक नृत्य’ पुस्तक का विमोचन किया।
लेखक पन्नालाल मेघवाल ने राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय लोक कलाकारों, लोक गायकों एवं लोक वादकों से उनके घर, आंगन, चौपाल में उनसे साक्षात्कार कर पुस्तक का लेखन किया है। पुस्तक लोक नृत्य, लोक गायन एवं लोक वादन के मनमोहक चित्रों के साथ प्रकाशित है। राजस्थान की कला एवं संस्कृति संबंधित यह पुस्तक प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले परीक्षार्थियों के लिए उपयोगी है। पुस्तक का प्रकाशन राजस्थानी ग्रंथागार, जोधपुर से हुआ है।
इस अवसर पर अतिरिक्त निदेशक अरुण जोशी, वित्तीय सलाहकार सुभाष दानोदिया, संयुक्त निदेशक शिवचंद मीणा, जनसंपर्क अधिकारी आशीष जैन, निजी सचिव रवि पारीक उपस्थित थे।