प्रतापगढ़ 5 अगस्त। जिले में विभिन्न दुर्घटनाआंे में मृतकों के परिजनों को मुख्यमंत्री सहायता कोष से आर्थिक सहायता राषि स्वीकृत की गई है।
जिला कलक्टर सौरभ स्वामी ने आदेष जारी कर बताया कि सड़क दुर्घटना में घायल होने के बाद उपचार के दौरान प्रतापगढ़ तहसील के बगवास निवासी कोमल लौहार की मृत्यु होने पर मृतक की पत्नी आषाबाई, सुहागपुरा तहसील के सुरपुर निवासी प्रभुलाल भील की मृत्यु होने पर मृतक की पत्नी पुष्पा भील एवं अज्ञात कारण से आगजनी से जलने पर उपचार के दौरान प्रतापगढ़ तहसील के गरदौड़ा, कल्याणपुरा निवासी राधा रैदास की मृत्यु होने पर मृतक की माता लताबाई रैदास को एक-एक लाख रूपये की आर्थिक सहायता राषि मुख्यमंत्री सहायता कोष से स्वीकृत की गई है। उन्हांेने बताया कि इसी तरह से आकाषीय बिजली गिरने से धरियावद तहसील के केसरियावाद निवासी चैखला मीणा की एक भैस की मृत्यु होने पर स्वयं को 30 हजार रूपये की आर्थिक सहायता राषि स्वीकृत की गई है।