राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेल स्पर्धा का अवलोकन एवं
विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण करेंगे
प्रतापगढ़ 13 सितम्बर। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के 14 सितम्बर, बुधवार को प्रतापगढ़ प्रवास पर डबोक एयरपोर्ट उदयपुर से हेलीकॉप्टर द्वारा दोपहर 2ः15 बजे प्रतापगढ़ पहुंचेंगे।
जिला कलक्टर सौरभ स्वामी ने बताया कि मुख्यमंत्री के यात्रा कार्यक्रम के अनुसार 14 सितम्बर को 12ः30 बजे जयपुर से स्पेशल प्लेन से रवाना होकर दोपहर 1ः30 बजे डबोक एयरपोर्ट उदयपुर पहुंचेंगे । इसके पश्चात दोपहर 1ः40 बजे डबोक एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर से प्रस्थान कर दोपहर 2ः15 बजे प्रतापगढ़ पहुंचेंगे। इसके पश्चात कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रतापगढ़ के मोहनलाल सुखाड़िया स्टेडियम में आयोजित राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेल स्पर्धाओ का अवलोकन एवं विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण समारोह में भाग लेंगे। इसके पश्चात 3ः15 बजे हेलीकॉप्टर से गोगुंदा उदयपुर प्रस्थान कर जाएंगे।
मुख्यमंत्री की यात्रा को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक ने सभा स्थल का किया निरीक्षण
प्रतापगढ़ 13 सितम्बर। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की 14 सितंबर को प्रतापगढ़ की यात्रा को लेकर आज जिला पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार सहित आला अधिकारियों ने मोहनलाल सुखाड़िया स्टेडियम सभा स्थल पर की जा रही तैयारियों का निरीक्षण किया और अधिकारियों को निर्देश दिए।
जिला पुलिस अधीक्षक ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के हॉकी ग्राउंड एवं सभा स्थल का निरीक्षण किया और की जा रही सुरक्षा पार्किंग सहित अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी ली। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर अभिमन्यु सिंह, उपखण्ड अधिकारी धरियावद बजरंग स्वामी, उपखण्ड अधिकारी पीपलखूंट हुक्मीचन्द रोहलानिया सहित वरिष्ठ अधिकारीगण मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री की यात्रा को लेकर यातायात पुलिस द्वारा की गई विशेष व्यवस्था
प्रतापगढ़ 13 सितम्बर। मुख्यमंत्री की 14 सितंबर को निर्धारित प्रतापगढ़ की यात्रा को लेकर मोहनलाल सुखाड़िया स्टेडियम कार्यक्रम स्थल पर आने वाले लोगों के वाहनों के संबंध में यातायत पुलिस द्वारा पार्किंग आदि की विशेष व्यवस्था निर्धारित की गई है। यातायात प्रभारी रघुनाथ सिंह ने बताया वाहनों की पार्किंग के लिए जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा निम्न जगहों पर वाहन पार्किंग स्थल का निर्धारण किया गया है।
उन्होंने बताया कि धरियावद रोड की तरफ से आने वाले वाहनों की पार्किंग पशु चिकित्सालय धरियावद नाके पर की गई है। चित्तौड़गढ़ रोड की तरफ से आने वाले वाहनों की पार्किंग शिव गुड्स कैरियर तुलसी रिसोर्ट धरियावद नाका के पीछे की गई है। नीमच रोड की तरफ से आने वाले वाहनों की पार्किंग दर्पण टॉकीज के अंदर व दीनदयाल मार्केट में रखी गई है। पीपलखूंट, अरनोद व मंदसौर रोड़ से आने वाले वाहनों के लिए पार्किंग कृषि मंडी परिसर में रखी गई है। बसों की पार्किंग कृषि मंडी के पास वाले ग्राउंड में रखी गईं हैं।
ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता में खिलाड़ी दिखा रहे दमखम
प्रतापगढ़, 13 सितम्बर। जिले में आयोजित हो रही ब्लॉक स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेलों में प्रतापगढ़ ब्लॉक में खिलाड़ी दमखम दिखा रहे है। प्रतापगढ़ जिले से कुल 8 ब्लॉकों से ग्राम पंचायत स्तर से चयनित 5538 खिलाड़ी ब्लॉक प्रतियोगिता में भाग ले रहे है, जिसमें कबड्डी में 139 टीमें, शूटिंग वॉलीबॉल में 36 टीमें, टेनिस क्रिकेट बॉल में 189 टीमें, खो-खो 17 टीमें, वॉलीबॉल 78, हॉकी में 9 टीमें कुल 468 टीमें पूरे जिले में अपने-अपने ब्लॉक मुख्यालय पर ग्राम पंचायत से प्रतिनिधित्व कर रही है। खेलों के आयोजन के द्वितीय चरण में ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन सभी ब्लॉक मुख्यालय पर किया जा रहा है।