विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए सभी का सहयोग महत्वपूर्णः- मुख्यमंत्री
– कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों को मंगलवार एवं शुक्रवार को होगा दूध वितरण
– राजकीय विद्यालयों के विद्यार्थियों को दो सैट यूनिफॉर्म के लिए कपड़ा निःशुल्क वितरित
अतिथियों ने अपने हाथ से पिलाया नौनिहालों को दूध, यूनिफार्म का किया वितरण
भीलवाड़ा, 29 नवम्बर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की बजट घोषणा के अनुसरण में मंगलवार को मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना एवं मुख्यमंत्री निःशुल्क यूनिफॉर्म वितरण योजना का शुभारम्भ किया गया।
नगर परिषद टाउन हॉल में जिला स्तरीय कार्यक्रम में विद्यार्थियों, आमजन को संबोधित करते हुए जिला कलक्टर आशीष मोदी ने कहा कि आज मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना, मुख्यमंत्री निशुल्क यूनिफार्म वितरण योजना का शुभारंभ किया गया है।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना के अन्तर्गत राजकीय विद्यालयों, मदरसों एवं विशेष प्रशिक्षण केन्द्रों के विद्यार्थियों को सप्ताह में दो दिन मंगलवार व शुक्रवार को पाउडर मिल्क से तैयार दूध वितरित किया जायेगा। मुख्यमंत्री निशुल्क यूनिफार्म वितरण योजना के अन्तर्गत कक्षा 1 से 8 तक राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत समस्त विद्यार्थियों को यूनिफॉर्म के 02 सेट निशुल्क दिये जा रहे है तथा सिलाई के लिए 200 रूपये सीधे विद्यार्थी के खाते में (डी.बी.टी.) द्वारा जमा किये जायेंगे।
मोदी ने बताया कि स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को मुख्यमंत्री निशुल्क यूनिफार्म वितरण योजना में विद्यार्थियों को उपलब्ध कराई जा रहे यूनिफार्म के सिलाई के कार्य में जोड़ा जाएगा ताकि ग्रामीण महिलाओं को रोजगार का अवसर उपलब्ध हो सके तथा विद्यार्थियों को उचित दर पर सिली हुई यूनिफॉर्म की प्राप्त हो सके। नगर परिषद टाउनहॉल में मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क यूनिफार्म वितरण योजना के शुभारंभ के जिला स्तरीय कार्यक्रम में जिला कलक्टर आशीष मोदी सहित अतिथियों ने अपने हाथों से बच्चों को दूध पिलाया तथा यूनिफार्म का वितरण किया। जिला कलक्टर ने बताया की मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना के तहत दूध वितरण प्रभावी तरीके से किया जाएगा तथा समय-समय पर जिला स्तरीय अधिकारियों व शिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा योजना के तहत प्रभावी दूध वितरण को सुनिश्चित करने के लिए मॉनिटरिंग भी की जाएगी।
जुड़ेगी स्वयं सहायता समूह की महिलाएं
मोदी ने बताया कि स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को मुख्यमंत्री निशुल्क यूनिफार्म वितरण योजना में विद्यार्थियों को उपलब्ध कराई जा रहे यूनिफार्म के सिलाई के कार्य में जोड़ा जाएगा ताकि ग्रामीण महिलाओं को रोजगार का अवसर उपलब्ध हो सके तथा विद्यार्थियों को उचित दर पर सिली हुई यूनिफॉर्म की प्राप्त हो सके। नगर परिषद टाउनहॉल में मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क यूनिफार्म वितरण योजना के शुभारंभ के जिला स्तरीय कार्यक्रम में जिला कलक्टर आशीष मोदी सहित अतिथियों ने अपने हाथों से बच्चों को दूध पिलाया तथा यूनिफार्म का वितरण किया। जिला कलक्टर ने बताया की मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना के तहत दूध वितरण प्रभावी तरीके से किया जाएगा तथा समय-समय पर जिला स्तरीय अधिकारियों व शिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा योजना के तहत प्रभावी दूध वितरण को सुनिश्चित करने के लिए मॉनिटरिंग भी की जाएगी।
सहाड़ा विधायक श्रीमती गायत्री देवी त्रिवेदी ने योजना शुरू होने पर खुशी जताते हुए अपने संबोधन में कहा कि मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना एवं मुख्यमंत्री निशुल्क यूनिफार्म वितरण योजना दोनों ही योजनाएं बच्चों के भविष्य के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है, इसीलिए दोनों की ही एक साथ शुरुआत की गई है। यह देश अनेकता में एकता वाला देश है, इसीलिए सभी सरकारी स्कूलों में कॉमन ड्रेस का फैसला लिया गया।
सभापति राकेश पाठक ने इस दौरान कहा कि दोनों योजनाओं की सफलता के लिए धरातल पर उनका सफल क्रियान्वयन आवश्यक है। साथ ही उन्होंने कहा कि नगर परिषद स्कूली बच्चों के माध्यम से शहर में स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए कार्य कर रही है
पूर्व विधायक विवेक धाकड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना के माध्यम से स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों कि सेहत में सुधार होगा, शरीर में पोषक तत्वों की कमी पूरी होगी। उन्होंने कहा कि यह भीलवाड़ा के लिए गौरव की बात है कि पूरे राज्य में बच्चों की यूनिफार्म का कपड़ा हमारे जिले में निर्मित हुआ है। उन्होंने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना शहरी रोजगार एवं उड़ान योजना की भी उपस्थित बच्चों को जानकारी दी।
पूर्व सभापति ओम नाराणीवाल ने माननीय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत तथा राज्य सरकार का आभार व्यक्त किया और कहा कि राज्य सरकार हर वर्ग के उत्थान के लिए निरंतर कार्य कर रही है उन्होंने कहा कि बाल गोपाल योजना से बच्चों के स्वास्थ्य में सुधार होगा।
पूर्व डेयरी चेयरमैन रतन चौधरी ने मुख्यमंत्री गहलोत एवं राजस्व मंत्री रामलाल जाट द्वारा भीलवाड़ा डेयरी के विकास के लिए किए गए कार्यों के लिए आभार व्यक्त किया।
पूर्व डेयरी चेयरमैन रतन चौधरी ने मुख्यमंत्री गहलोत एवं राजस्व मंत्री रामलाल जाट द्वारा भीलवाड़ा डेयरी के विकास के लिए किए गए कार्यों के लिए आभार व्यक्त किया।
इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) राजेश गोयल, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद डॉ. शिल्पा सिंह, मुख्य जिला षिक्षा अधिकारी योगेश चन्द्र पारीक, जिला शिक्षा अधिकारी मु. प्रा. शि. महावीर शर्मा सहित डेयरी के पदाधिकारी व शिक्षा विभाग के अधिकारी, शिक्षक एवं स्कूली बच्चे आदि मौजूद रहे।
इससे पूर्व मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क यूनिफार्म वितरण योजना का शुभारंभ के राज्य स्तरीय कार्यक्रम से जिला स्तर पर कलैक्ट्रेट परिसर स्थित राजीव गांधी सेवा केन्द्र से जिला कलक्टर आशीष मोदी, नगर परिषद सभापति श्री राकेश पाठक, पूर्व विधायक विवेक धाकड़, एडीएम प्रशासन राजेश गोयल, सीईओ जिला परिषद डॉ शिल्पा सिंह, एसडीएम डॉ पूजा सक्सेना शिक्षा विभाग के अधिकारी कर्मचारी और स्कूली बच्चे मौजूद रहे। राजकीय विद्यालयों में कक्षा एक से 8 तक की कक्षाओं में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना एवं मुख्यमंत्री निःशुल्क यूनिफॉर्म वितरण योजना का शुभारम्भ राज्य स्तर पर मुख्यमंत्री द्वारा जयपुर में किया गया। राज्य स्तरीय शुभारम्भ कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री श्री बी डी कल्ला , शिक्षा राज्य मंत्री श्रीमती जाहिदा खान , मुख्य सचिव श्रीमती उषा शर्मा, अतिरिक्त मुख्य सचिव स्कूल शिक्षा के साथ राज्य परियोजना निदेशक, राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद एवं निदेशक, प्रारंभिक व माध्यमिक शिक्षा भी मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना के तहत राज्य में मिड-डे मील कार्यक्रम से लाभान्वित राजकीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक विद्यालयों, मदरसों एवं विशेष प्रशिक्षण केन्द्रों में अध्ययनरत कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों को पाउडर मिल्क से तैयार दूध मंगलवार और शुक्रवार को उपलब्ध कराया जाएगा। दूध का वितरण प्रार्थना सभा के बाद होगा। अध्यापक, अभिभावक या स्कूल मैनेजमेंट कमेटी सदस्य स्वयं दूध चख कर गुणवत्ता सुनिश्चित करेंगे। योजना पर राज्य सरकार द्वारा 476.44करोड़ रूपए वहन किए जाएंगे।
मुख्यमंत्री निःशुल्क यूनिफॉर्म वितरण योजना अंतर्गत राजकीय विद्यालयों में कक्षा 1 से 8 के विद्यार्थियों को ड्रेस के 2 सैट के लिए कपड़ा मिलेगा। सिलाई के लिए प्रति विद्यार्थी 200 रूपए सीधे बैंक खाते में ट्रांसफर किए जाएंगे। कक्षा एक से 8 तक राजकीय विद्यालयों में करीब 67.58 लाख विद्यार्थी अध्ययनरत हैं। योजना पर 500.10 करोड़ रूपए खर्च होंगे।
बाल-गोपाल योजना के लिए 476 करोड़ रूपए
मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना के तहत राज्य में मिड-डे मील कार्यक्रम से लाभान्वित राजकीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक विद्यालयों, मदरसों एवं विशेष प्रशिक्षण केन्द्रों में अध्ययनरत कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों को पाउडर मिल्क से तैयार दूध मंगलवार और शुक्रवार को उपलब्ध कराया जाएगा। दूध का वितरण प्रार्थना सभा के बाद होगा। अध्यापक, अभिभावक या स्कूल मैनेजमेंट कमेटी सदस्य स्वयं दूध चख कर गुणवत्ता सुनिश्चित करेंगे। योजना पर राज्य सरकार द्वारा 476.44करोड़ रूपए वहन किए जाएंगे।
यूनिफॉर्म वितरण योजना में 500 करोड़ का व्यय
मुख्यमंत्री निःशुल्क यूनिफॉर्म वितरण योजना अंतर्गत राजकीय विद्यालयों में कक्षा 1 से 8 के विद्यार्थियों को ड्रेस के 2 सैट के लिए कपड़ा मिलेगा। सिलाई के लिए प्रति विद्यार्थी 200 रूपए सीधे बैंक खाते में ट्रांसफर किए जाएंगे। कक्षा एक से 8 तक राजकीय विद्यालयों में करीब 67.58 लाख विद्यार्थी अध्ययनरत हैं। योजना पर 500.10 करोड़ रूपए खर्च होंगे।