मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना एवं मुख्यमंत्री निःशुल्क यूनिफॉर्म वितरण योजना का शुभारम्भ कल, जिला, ब्लॉक एवं ग्राम पंचायत स्तर पर होंगे कार्यक्रम जिला स्तरीय मुख्य कार्यक्रम दोपहर 12.15 बजे नगर परिषद टाउन हॉल में

भीलवाड़ा, 28 नवम्बर। राजस्थान के शिक्षा में बढ़ते क्रम में मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना एवं मुख्यमंत्री निशुल्क यूनिफॉर्म वितरण योजना का शुभारंभ मुख्यमंत्री श्री अषोक गहलोत 29 नवंबर मंगलवार को प्रातः 11 बजे करेंगे। इस कार्यक्रम को वर्चुअल माध्यम से जोड़कर सभी जिला, ब्लॉक एवं ग्राम पंचायत स्तर पर भी कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय प्रारंभिक ने जानकारी में बताया कि जिला स्तरीय कार्यक्रम प्रातः 11 जिला कलेक्ट्रेट स्थित वीसी कक्ष   में एवं जिला स्तरीय मुख्य कार्यक्रम दोपहर 12.15 बजे टाउन हॉल नगर परिषद में आयोजित किया जाएगा।
राज्य स्तर पर मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत बजट घोषणा के अनुसरण में मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना एवं मुख्यमंत्री निःशुल्क यूनिफॉर्म वितरण योजना का शुभारम्भ करेंगे।
मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना के अन्तर्गत राजकीय विद्यालयों, मदरसों एवं विशेष प्रशिक्षण केन्द्रों के विद्यार्थियों को सप्ताह में दो दिन मंगलवार व शुक्रवार को पाउडर मिल्क से तैयार दूध वितरित किया जायेगा।
मुख्यमंत्री निशुल्क यूनिफार्म वितरण योजना के अन्तर्गत कक्षा 1 से 8 तक राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत समस्त विद्यार्थियों को यूनिफॉर्म के 02 सेट नि शुल्क दिये जायेंगे तथा सिलाई के लिए 200/- सीधे विद्यार्थी के खाते में (डी.बी.टी.) द्वारा जमा किये जायेंगे।
इन योजनाओं का शुभारम्भ जिला स्तर पर एवं ब्लॉक, ग्राम पंचायत मुख्यालय स्तर पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा किया जायेगा। मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना एवं मुख्यमंत्री निःशुल्क यूनिफॉर्म वितरण योजनाओं के राज्य स्तरीय शुभारंभ कार्यक्रम में वर्चुअल माध्यम से सभी जिला, ब्लॉक मुख्यालय को सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के वी.सी. रूम से कनेक्ट किया जाएगा एवं ग्राम पंचायत व विद्यालय स्तर पर कार्यक्रम का प्रसारण किया जायेगा।

जिला मुख्यालय पर योजनाओं के शुभारंभ के लिये जिला स्तरीय कार्यक्रम में विधायक, जिला प्रमुख, नगर परिषद सभापति/अध्यक्ष, जिला परिषद सदस्यगण एवं जिला स्तरीय शिक्षा व अन्य विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहेंगे। ब्लॉक स्तर पर भी इन योजनाओं का शुभारम्भ कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे तथा प्रत्येक ब्लॉक मुख्यालय पर विधायक, पंचायत समिति प्रधान, नगरपालिका अध्यक्ष, पंचायत समिति सदस्यगण उपखण्ड अधिकारी एवं ब्लॉक स्तरीय शिक्षा विभाग एवं अन्य विभागों के अधिकारीगण तथा ग्राम पंचायत स्तरीय कार्यक्रम में संबंधित सरपंच, वार्ड पंच, ग्राम पंचायत स्तरीय कार्मिक एवं संबंधित शाला प्रधान की उपस्थिति में योजना का शुभारम्भ कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। जिन क्षेत्रों में चुनाव आयोग द्वारा आदर्श आचार संहिता लागू की गई है, उन क्षेत्रों में कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया जायेगा। योजना के शुभारम्भ के दिन विद्यालयों में विद्यार्थियों एवं अभिभावकों की भी उपस्थित रहेगी।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!