देश में नया प्रयोग जहां दादा-पोते साथ खेल रहे हैं-मुख्यमंत्री
प्रतापगढ़ 14 सितम्बर। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत आज प्रतापगढ़ में राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेल के ब्लॉक स्तरीय खेल के तहत कबड्डी टीम के बीच मैच का शुभारंभ किया। उन्होंने रिमोट से समारोह स्थल पर 13 शिलान्यास एवं एक डिजिटल विकास कार्य का लोकार्पण किया। इसके पश्चात उन्होंने आयोजित जनसभा को भी संबोधित किया।
मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि यह देश में ही नहीं पूरे विश्व में नया प्रयोग है कि खेल प्रतिभाओं को तराशने के लिए राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेल का आयोजन किया जा रहा है, जहां दादा-पोते साथ में खेल रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस खेल में प्रदेश में 35 लाख लोग विभिन्न खेलों में भाग ले रहे हैं, जिसमें महिलाएं 10 लाख है। उन्होंने कहा कि इन खेलों के सफल आयोजन के उनके पास एक लाख से अधिक वीडियो आए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि इन खेलों में 2.25 लाख टीमें बनी है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि खेल प्रतिभाओं को तराशने एवं उनके उज्जवल भविष्य से बेहतर स्वास्थ्य के लिए आयोजित किए जा रहे हैं, ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिताओं से खिलाड़ियों को विभिन्न खेलों में आगे आने और ऐसे खिलाड़ी कामनवेल्थ गेम, एशियाड, राष्ट्रीय व अन्तरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं सहित राज्य स्तर पर भी आगे आने का अवसर मिला मिलेंगे।
उन्होंने निरोगी राजस्थान योजना पर कहा कि यदि खिलाड़ी खेल से जुड़ता है तो उसका स्वास्थ्य अच्छा रहता है और यह उसके जिंदगी भर काम आता है। उन्होंने कहा कि खेल के मैदान से ही हर चीज सीखते हैं। उन्होंने चिरंजीवी योजना पर कहा कि इस योजना में प्रदेश देश में मॉडल बना है, जहां 10 लाख का बीमा किया जा रहा है। इसके साथ ही गंभीर रोगियों का भी सरकार इलाज करवा रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बार प्रदेश में वर्षा अच्छी हुई जिससे रबी की फसल का रकबा भी बढ़ा है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की योजना के तहत प्रदेश में 8 लाख किसानों के बिजली के जीरो बिल आ रहे हैं। उन्होंने सभी से आह्वान किया कि चिरंजीवी योजना का लाभ जरूरतमंद एवं गरीब को मिले। इसके लिए वह इस योजना का लाभ दिलवाने और कोई भी व्यक्ति छूटे नहीं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सामाजिक सुरक्षा सरकार का ध्येय है, इसी के तहत प्रदेश में एक करोड़ वृद्ध पुरुष और महिलाओं सहित सामाजिक सुरक्षा के तहत पेंशन दी जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में शिक्षा के लिए 3 साल में 211 कॉलेज खोले हैं। किसी विद्यालय में 500 बालिकाएं अध्ययनरत हैं तो उसे कॉलेज का दर्जा दिया जाएगा।
समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने क्षेत्रीय विधायक रामलाल मीणा की मांग पर कहा कि वह प्रतापगढ़ में स्टेडियम के लिए विस्तृत प्रस्ताव तैयार कर भिजवाए ताकि आने वाले बजट में इसे सम्मिलित किया जा सके। मुख्यमंत्री ने कोरोना महामारी में राज्य सरकार द्वारा किए गए कार्यों पर कहा कि कोरोना काल में शानदार प्रबंधन किया गया और किसी की भी ऑक्सीजन की कमी के कारण जान नहीं जाने दी। उन्होंने कहा कि इस काल में कोई भूखा नहीं सोए इस संबंध में स्वयंसेवी संगठनों, आमलोगों एवं सामाजिक संगठनों, धर्मगुरु आदि ने संपूर्ण सहयोग दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेशवासी आपसी प्रेम प्यार एवं भाईचारे से रहे और अनेकता में एकता को चरितार्थ करें। उन्होंने कहा कि वह अंतिम सांस तक प्रदेश वासियों की सेवा करेंगे।
समारोह को संबोधित करते हुए विधायक रामलाल मीणा ने मुख्यमंत्री का आभार जताते हुए कहा कि उन्होंने प्रतापगढ़ जिले के लिए जो मांगा उन्हें मिला। उन्होंने कई विकास कार्यों पर मुख्यमंत्री का आभार भी जताया। उन्होंने इस अवसर पर नवीन पंचायत समिति गठन, नवीन ग्राम पंचायत गठन, गौतमेश्वर के विकास के लिए आवंटित राशि, जिला चिकित्सालय में बढ़ाए गए बेड, मॉडल स्कूल की स्थापना, कृषि महाविद्यालय सहित विभिन्न कार्यों के लिए सरकार का आभार जताया। उन्होंने इस अवसर पर मुख्यमंत्री से नवीन स्टेडियम के लिए मांग भी रखी।
प्रारंभ में जिला कलक्टर सौरभ स्वामी ने राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेल प्रतियोगिता के तहत अब तक की गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों ने उत्साह के साथ विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में भाग लिया और उत्साह के साथ सांस्कृतिक संध्या के साथ ब्लॉक स्तर पर खेलों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रतापगढ़ जिले को एनीमिया रोग मुक्त करने के लिए अभियान चलाया गया जिसके तहत 1.20 लाख बच्चों की स्क्रीनिंग स्वास्थ्य विभाग द्वारा की गई और गंभीर रोग से ग्रसित 21 बच्चों का ऑपरेशन चिरंजीवी योजना में करवाया गया है।
मुख्यमंत्री ने किया कबड्डी खेल का किया शुभारंभ
मुख्यमंत्री ने समारोह के पश्चात रिमझिम बारिश के बीच प्रतापगढ़ ब्लॉक के बालक एवं बालिकाओं से परिचय किया व कबड्डी मैच का शुभारंभ किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री का आदिवासी संस्कृति के गैर नृत्य और ढोल धमाकों के बीच स्वागत किया गया। मुख्यमंत्री ने समारोह में रिमोट से डिजिटल रूप से डाइट प्रशिक्षण भवन का लोकार्पण एवं 13 विभिन्न कार्यों का शिलान्यास किया।
खेलो राजस्थान वीडियो का किया अवलोकन
समारोह में सहायक कलक्टर अभिमन्यु सिंह कुंतल द्वारा राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल पर तैयार किए गए आकर्षक वीडियो का मुख्यमंत्री ने अवलोकन किया। जिला कलक्टर सौरभ स्वामी ने इस संबंध में मुख्यमंत्री को विस्तृत जानकारी दी।
इस अवसर पर सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना, जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री अर्जुन सिंह बामणिया, जिला प्रमुख इंदिरा देवी मीणा, धरियावद विधायक नगराज मीणा, पूर्व संसदीय सचिव नानालाल, जिला कलक्टर सौरभ स्वामी, जिला पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार सहित जनप्रतिनिधि, खिलाड़ी, गजेन्द्रसिंह शक्तावत, भानुप्रतापसिंह, दिलीप चौधरी, सुरेन्द्र चण्डालिया एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे। मंच का संचालन सुधीर वोरा एवं धनराज मीणा ने किया।
—
मुख्यमंत्री ने किया डाइट प्रषिक्षण भवन का लोकार्पण एवं 13 विकास कार्यों का षिलान्यास
प्रतापगढ़, 14 सितम्बर। समारोह में मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने 414.65 लाख की लागत से निर्मित डाइट प्रशिक्षण भवन प्रतापगढ़ का लोकार्पण किया।
मुख्यमंत्री ने समारोह में 280 लाख के बहुउद्देशीय खेल छात्रावास परिसर के पास प्रतापगढ़ का षिलान्यास, 1300 लाख के केसुंदा से भाटखेड़ा सड़क के सुदृढ़ीकरण एवं चौड़ाईकरण कार्य, 2000 लाख के प्रतापगढ़-झासड़ी-अखेपुर-कुलथाना-बिलेसरी सड़क का सुदृढ़ीकरण एवं चौड़ाईकरण, 2500 लाख स्वीकृत राशि के बड़ीसादड़ी-छोटीसादड़ी-नीमच रोड के सुदृढ़ीकरण एवं चौड़ाईकरण कार्य, 300 लाख के पण्डावा से मेहंदी खेड़ा सड़क सुदृढ़ीकरण एवं चौड़ाईकरण कार्य, 5000 लाख के कुलथाना-जाजली-सेवना-भावगढ़-चुपना-कोटड़ी-मोवाखेड़ी-भचुण्डला-सेवना-सालमगढ़ सड़क सुदृढ़ीकरण कार्य, 900 लाख के जाखम नदी पर पुलिया निर्माण के कार्य, 600 लाख के लोहागढ़ से देवला सड़क टू लेनिंग के कार्य, 300 लाख के 50 बेड फील्ड हॉस्पिटल धरियावद का कार्य, 450 लाख की लागत के राजकीय कन्या महाविद्यालय भवन टीमरवा, 450 लाख की लागत के राजकीय महाविद्यालय भवन भचुंडा, 450 लाख की लागत के राजकीय महाविद्यालय भवन पीपलखूंट तथा 100 लाख की लागत के लालगढ़ लवकुश वाटिका इको टूरिज्म प्रोजेक्ट गौतमेष्वर महादेव का शिलान्यास किया।