– 14.37 करोड़ रूपए की लागत से बनेगा बार काउंसिल भवन
– 500 व्यक्तियों की क्षमता वाले ऑडिटोरियम का होगा निर्माण
– 4 मंजिला इमारत में होंगे मीटिंग हॉल, लाइब्रेरी, चेम्बर व अन्य सुविधाएं
जयपुर, 22 जुलाई। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने जोधपुर स्थित राजस्थान उच्च न्यायालय के परिसर में बार काउंसिल ऑफ राजस्थान के नवीन भवन, निर्माण के लिए 14.37 करोड़ रूपए के प्रस्ताव को मंजूरी दी है।
श्री गहलोत की इस मंजूरी से बार काउंसिल के नवीन भवन के भूतल पर 500 व्यक्तियों की क्षमता वाला ऑडिटोरियम, स्ट्रॉन्ग रूम, विद्युत कक्ष व स्टाफ रूम आदि का निर्माण तथा भूतल पर बार काउंसिल के सचिव व पदाधिकारियों के कक्ष व अन्य सुविधाएं विकसित की जाएंगी। इसके प्रथम व द्वितीय तल पर काउंसिल के चेयरमैन, वाइस चेयरमैन के कक्ष, मीटिंग हॉल, लाइब्रेरी, ड्राइवर डोरमेटरी, मल्टीपरपज़ हॉल तथा ऑफिस आदि का निर्माण कराया जाएगा। इस भवन का निर्माण राजस्थान राज्य सड़क विकास एवं निर्माण निगम (आरएसआरडीसी) द्वारा किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री द्वारा वर्ष 2022-23 के बजट में इस संबंध में 8.53 करोड़ रूपये के वित्तीय प्रावधान की घोषणा की गई थी। ऑडिटोरियम एवं निर्माण क्षेत्र में बढ़ोतरी होने के कारण सुविधाओं का विस्तार करते हुए श्री गहलोत ने 14.37 करोड़ रूपए की संशोधित राशि के लिए स्वीकृति प्रदान की है।