हेलीपैड से सीधे पहुंचे महाराणा भूपाल चिकित्सालय
उदयपुर, 8 जून। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने संवेदनशीलता दिखाते हुए बुधवार देर शाम पुनः उदयपुर पहुंचते ही हेलीपेड से सीधे महाराणा भूपाल चिकित्सालय जाकर सवीना कृषि उपज मंडी में हुए हादसे में घायलों की कुशलक्षेम पूछी। चिकित्सा अधिकारियों से उनके स्वास्थ्य एवं उपचार के बारे में जानकारी लेकर बेहतर उपचार के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री आज शाम पुनः जयपुर से उदयपुर के कोडियात स्थित हेलीपेड से सीधे ही शहर के महाराणा भूपाल राजकीय चिकित्सालय पहुंचे। यहां पर आज शाम को ही शहर के सवीना स्थित कृषि उपज मंडी में एक दुकान की छत व दीवार गिरने से हादसे में घायलों से मुलाकात की। उन्होंने घायलों और उनके परिजनों से बात करते हुए उनको दी जा रही चिकित्सा सुविधाओं के बारे में जानकारी लेकर उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की। इस दौरान उन्होंने चिकित्साधिकारियों को निर्देश दिए कि घायलों को बेहतर चिकित्सा सुविधा दी जाए।
गहलोत ने कहा कि इस हादसे में 3 मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये व घायलों को 50-50 हजार रुपये दिए जाएंगे।
इस मौके पर मुख्यमंत्री के साथ चिकित्सालय में संभागीय आयुक्त राजेन्द्र भट्ट, आईजी श्हिंगलाज दान, जिला कलक्टर ताराचंद मीणा व एसपी मनोज कुमार भी मौजूद थे।
मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर जताई संवेदनाएं
इधर मुख्यमंत्री ने ट्वीट करते हुए हादसे में मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की हैं। उन्होंने अपने ट्वीट में कहा है कि उदयपुर में हिरणमगरी क्षेत्र की कृषि मंडी में दुकान की दीवार गिरने की घटना में तीन श्रमिकों की मृत्यु अत्यंत दुखद है, शोकाकुल परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। ईश्वर उन्हें इस कठिन समय में सम्बल प्रदान करें एवं दिवंगतों की आत्मा को शांति प्रदान करें।