कलक्टर-एसपी पहुंचे कार्यक्रम स्थल, तैयारियों का लिया जायजा
उदयपुर, 12 सितंबर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की 14 सितंबर को उदयपुर यात्रा के दृष्टिगत जिला प्रशासन अलर्ट हो चुका है। सोमवार को जिला कलक्टर ताराचंद मीणा और जिला पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने कार्यक्रम स्थल गोगुन्दा ब्लॉक के सूरण गांव का दौरा किया और तैयारियों का जायजा लिया। कलक्टर-एसपी के साथ पूर्व मंत्री मांगीलाल गरासिया, समाजसेवी लालसिंह झाला सहित प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।
कलक्टर ने मुख्यमंत्री के आगमन से लेकर प्रस्थान तक की सभी व्यवस्थाओं एवं आवश्यक तैयारियों को लेकर विस्तार से चर्चा की और संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश प्रदान किए। कलक्टर ने इस यात्रा के दौरान राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों के आयोजन, शिलान्यास व लोकार्पण कार्यक्रम, कानून व सुरक्षा व्यवस्था, प्रोटोकॉल, हेलीपैड स्थल पर सुरक्षा, कार्यक्रम स्थल पर मुख्यमंत्री एवं अन्य वीवीआईपी अतिथियों के आगमन व बैठक की व्यवस्था, आमजनों के बैठक की व्यवस्था, पार्किंग, प्रवेश, यातायात व्यवस्था, टेंट व्यवस्था, पेयजल सुविधा सहित अन्य आवश्यक सुविधाओं के पुख्ता इंतजाम के निर्देश संबंधित विभागों को दिए।