मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना में आवेदन की अवधि 15 अगस्त तक बढ़ाई

उदयपुर, 5 अगस्त। मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजनार्न्तगत शैक्षणिक सत्र 2022-23 में इच्छुक अभ्यर्थियों के आवेदन के लिए पूर्व निर्धारित 15 अगस्त तक बढ़ा दी गयी है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक मान्धाता सिंह ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थीं जिले में पंजीकृत संस्थानों की जानकारी प्राप्त कर एसएसओ पोर्टल के माध्यम से एसजेएमएस एसएमएस एप पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
–000–

‘हर घर तिरंगा‘ अभियान-डाकघरों में 25 रुपये में मिलेगा तिरंगा
उदयपुर, 5 अगस्त। आज़ादी के अमृत महोत्सव के तहत केन्द्र सरकार के ‘हर घर तिरंगा‘ अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत स्वतंत्रता दिवस पर घर-घर राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए डाक विभाग 25 रुपए में तिरंगा झण्डा उपलब्ध कराएगां। सभी डाकघरों में तिरंगे झंडे उपलब्ध है। इस अभियान के तहत जनजागरूकता हेतु प्रभात फेरी का आयोजन भी डाक विभाग द्वारा किया जाएगा। यह जानकारी भारतीय डाक विभाग के उदयपुर मण्डल के प्रवर अधीक्षक के.के.बुनकर ने दी।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!