उदयपुर, 17 जुलाई। साँई तिरुपति विश्वविद्यालय के अंतर्गत कार्यरत वेंकटेश इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी के मास कम्युनिकेशन विभाग में नवनिर्मित मीडिया लेब का लोकार्पण डॉ. कुंजन आचार्य ने किया।
यूनिवर्सिटी के प्रेजिडेंट डॉ. इंद्रजीत सिंघवी ने उद्दत किया कि उदयपुर शहर में जनरलिज्म व मास कम्युनिकेशन के प्रशिक्षण हेतु संस्था की आवश्यकता लम्बे समय से थी जो कि वेंकटेश इंस्टीट्यूट द्वारा एक बड़ी शुरुआत है। दिवस पूर्व शुक्रवार दिनांक 15 जुलाई को संस्थान द्वारा ष् में ओर मेरा भारतष् विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस प्रबुद्धजनों एवं छात्रों के सम्मेलन में जयपुर के ख्यातनाम मूर्तिकार हंसराज चित्रभूमि ने लाइव डेमोस्ट्रेशन देकर रजीशिल्पांकन कार्यशाला को सफल बनाया। कार्यक्रम का संचालन एवं निर्देशन श्री डॉ. निर्मल यादव ने किया। वंही जलरंग प्रदर्शन द्वारा भावी कलाकारों को प्रोत्साहन दिया। छात्र चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान रश्मी यादव, द्वितीय रिदम साँचीहर एवम तृतीय मानसी सोनी ने प्राप्त किया। वंही मुस्कान, बंसीलाल, कमलेश, मोनिका व कुलदीप को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।