मासूम चेहरों पर खिलेगी मुस्कान-आरबीएसके के अंतर्गत ऑपरेशन के लिए 4 बच्चे जयपुर रवाना

चित्तौडगढ, 25 नवम्बर 2022। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम अन्तर्गत शुक्रवार को स्वास्थ्य भवन से 4 बच्चों को क्लेफ लिफ्ट के ऑपरेशन हेतु अभिभावकों के साथ जयपुर के लिए रवाना किया।

23 बच्चों के हुए ऑपरेशन

डॉ. रामकेश गुर्जर, मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि इस वित्तीय वर्ष में जिले में अब तक 23 बच्चों  के कटा होठ एवं तालू के ऑपरेशन किये जा चुके है। उन्होंने बताया कि ऑपरेशन जयपुर के एक निजी अस्पताल में किए जाएंगे। गुर्जर ने बताया कि डूंगला, कपासन एंव चित्तौड़गढ़ खण्ड की आरबीएसके टीमों के द्वारा स्क्रीनिंग के दौरान चिन्हित किये गये बच्चों की सर्जरी की जाएगी।
आरध्या जोशी आयु 6 वर्ष ग्राम धनेत कला, लीला भील आयु 3 वर्ष ग्राम आछोडा, शाहरुख खान आयु 3 वर्ष ग्राम रघुनाथ पुरा खण्ड कपासन, बाबू बंजारा आयु 8 माह ग्राम भीलाखेडा, खण्ड डूंगला के बच्चों को ऑपरेशन के लिए जयपुर भेजा गया।
इस मौके पर विकास आचार्य, आरबीएसके डीईआईसी प्रबंधक, राजेंद्र खटीक, सांख्यिकी अधिकारी, विनायक मेहता, डीपीएम सचिन अग्रवाल, डीएएम तथा खुशवन्त कुमार हिण्डोनिया जिला डाटा प्रबंधक उपस्थित रहे।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!