उदयपुर 07 नवम्ब/ हाथीपोल अंदर स्थित मावा गणेश जी में अन्नकूट महोत्सव का आयेाजन किया गया। पंडित जी ने बताया कि पूरे मंदिर परिसर में लाईट लगाई गई व मावा गणेश जी को कालु कतली, लड्डु, बेसन चक्की, घेवर, गुलाबजामुन, रसगुल्ला सहित 56 तरह के मीठे व नमकीन पकवानों का भोग धराया गया।
मावा गणेश जी को धराया 56 भोग
