मालवीय लोहार समाज, उदयपुर शहर (चोखला) के चुनाव सम्पन्न

उदयपुर। मालवीय लोहार समाज, उदयपुर शहर (चोखला) की कार्यकारिणी के चुनाव मालवीय लोहार समाज के घण्टाघर स्थित भगवान रूपनारायण मंदिर पर सम्पन्न हुए। 58% मतदान के साथ कुल 322 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। कोषाध्यक्ष एवं सूचना एवं प्रसारण मंत्री पद पर एक-एक ही नामांकन होने पर कोषाध्यक्ष पद पर लोकेश लोहार व सूचना एवं प्रसांरण मंत्री पद पर चन्द्र प्रकाश गोराणा  को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया।

चुनाव परिणाम इस प्रकार रहे: अध्यक्ष पद पर चम्पालाल लोहार, उपाध्यक्ष पद पर राजीव लोहार, महामंत्री पद के दीपक गोराणा निर्वाचित हुए। समाज के सभी सदस्यों ने नव निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दी एवं समाज के विकास में उनके सहयोग की अपेक्षा जताई।

चुनाव की फोटो झलकियां

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!