उदयपुर मार्बल एसोसिएशन वार्षिक आम सभा एवं भव्य होली मिलन समारोह आयोजित किया गया।
एसोसिएशन अध्यक्ष पंकज कुमार गंगावत ने बताया कि उदयपुर मार्बल एसोसिएशन कार्यालय पर मार्बल व्यापारियों ने मिलकर होली मिलन समारोह मनाया गया जिसमे फूलों के साथ होली खेली गई। साथ ही सभी मार्बल व्यापारियों ने पारम्परिक चंग के संग नाच गान करते हुए एवं फागोत्सव के गीत गाकर होली खेलने का आनंद लिया। नव नियुक्त भाजपा जिलाध्यक्ष गजपाल सिंह राठौड़ एवं सुखेर थाने के थानाधिकारी रविन्द्र व अन्य अतिथियों के आतिथ्य में मनाया गया। समारोह में उपस्थित अतिथियों का पगड़ी व उपरना पहनाकर स्वागत किया गया साथ ही सभी ने पारम्परिक फूलों के साथ होली खेलते हुए चंग की थाप पर थिरकंे।
साथ ही उदयपुर मार्बल एसोसिएशन की दोपहर 3 बजे आम सभा भी रखी गई। आम सभा की अध्यक्षता एसोसिएशन अध्यक्ष पंकज कुमार गंगावत ने की। एसोसिएशन के काफी सदस्य आम सभा में उपस्थित हुए। इस आम सभा में मार्बल उद्योग के विस्तार एवं औद्योगिक समस्याओं पर विचार विमर्श करते हुए मार्बल मंडी के विकास पर चर्चा कि। एसोसिएशन सचिव नीरज शर्मा ने बताया कि इस कार्यक्रम में एसोसिएशन संरक्षक, सलाहकार सदस्य के साथ ही पूर्व अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह राव, उपाध्यक्ष राजेंद्र मौर, सह सचिव नरेन्द्र सिंह राठौड़, कोषाध्यक्ष कुलदीप जैन, कार्यकारिणी सदस्य एवं मार्बल व्यापारी उपस्थित थे।
मार्बल एसोसिएशन ने किया आम सभा एवं होली मिलन कार्यक्रम का आयोजित
