प्रतापगढ़ 02 सितम्बर। मानसून वर्ष 2022 के दौरान जिले में अतिवृष्टि, बाढ़, आंधी, तूफान एवं आकाषीय बिजली आदि से हुई मकान, मानव, पशु, फसल, सार्वजनिक परिसम्पत्तियों एवं बांधो व नहरों आदि के क्षति के प्रकरणों में सहायता प्रदान करने को लेकर जिला कलक्टर सौरभ स्वामी ने अधिकारियों की बैठक मिनी सचिवालय सभागार में लेकर तत्काल प्रस्ताव भिजवाने के निर्देष दिए।
जिला कलक्टर ने अधिकारियों से कहा कि वे जिले में प्राकृतिक आपदा से बाढ़, अतिवृष्टि से क्षतिग्रस्त सड़क, पुलिया, बांध, नहरो, सरकारी भवनों के तत्काल मरम्मत के प्रस्ताव भिजवाएं। उन्हांेने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियांे से कहा कि वे मानसून के दौरान क्षतिग्रस्त सड़कों व पुलिया से संबंधित प्रकरणों व जल संसाधन विभाग के अधिकारी से क्षतिग्रस्त बांध एवं नहरो के मरम्मत के लिए जल्द से जल्द प्रस्ताव भिजवाने के निर्देष दिए।
उन्हांेने तहसीलदार से फसल खराबे की सर्वे व गिरदावरी करवाने, पशुपालन विभाग के अधिकारियांे से जिले में लम्पी डिजीज संक्रमण की रोकथाम के प्रयास करने व पशुआंे के लिए दवांईया पर्याप्त मात्रा में रखने व नियमित टीकाकरण की प्रतिदिन की रिर्पोट भिजवाने के निर्देष दिए। उन्हांेने अधिकारियांे से कहा कि वे आकाषीय बिजली गिरने के दौरान, आंधी तुफान व बांध मंे डूबने से मानव क्षतिग्रस्त हुए तो तत्काल क्षति के प्रस्ताव भिजवाने के निर्देष दिए।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर गोपाललाल स्वर्णकार, सहायक कलेक्टर अभिमन्युसिंह कंुतल सहित समस्त उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार, विकास अधिकारी व संबंधित विभागांे के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
—
जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक 19 को
प्रतापगढ़ 02 सितम्बर। जिला परिषद प्रतापगढ़ की साधारण सभा की बैठक 19 सितम्बर, सोमवार को प्रातः 11 बजे जिला कलेक्ट्रट सभागार प्रतापगढ़ में जिला प्रमुख की अध्यक्षता में आयोजित होगी।
जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी गोपाललाल स्वर्णकार ने बताया कि बैठक का आयोजन एजेण्डा के अनुसार आयोजित की जायेगी व अधिकारी एजेण्डा के अनुसार पूर्व तैयांरियों के साथ उपस्थित रहेंगे।
पोषण जागरूकता को लेकर जिला कलक्टर ने दिखाई हरी झण्डी
प्रतापगढ़ 02 सितम्बर। राज्य सरकार के निर्देषानुसार सितम्बर माह को पोषण सप्ताह घोषित किया गया है, जिसको लेकर महिला एवं बाल विकास विभाग एवं वर्ल्ड विजन इंडिया प्रतापगढ़ के संयुक्त तत्वाधान में पोषण माह के दौरान जिले के प्रतापगढ़ व देवगढ़ ब्लॉक में सप्ताह भर पोषण जागरूकता के लिए पोषण मोबाईल वैन को हरी झण्डी दिखाकर जिला कलक्टर सौरभ स्वामी ने मिनी सचिवालय से रवाना किया, जो कि 68 गांवों में पोषण को लेकर जागरूकता का ऑडियों जिग्लस के माध्यम से संदेष देगी।
इस अवसर पर सहायक कलेक्टर अभिमन्युसिंह कुंतल, महिला एवं बाल विकास विभाग की उपनिदेषक संगीता कुमारी, महिला एवं बाल विकास विभाग की महिला अधिकारिता नेहा माथुर, वर्ल्ड विजन इंडिया के प्रबंधक अजय कुमार सहित आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व स्टॉफ उपस्थित रहा।
जिला कलक्टर ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार सितम्बर माह को पोषण सप्ताह के रूप में मनाया जायेगा। उन्हांेने प्रतापगढ़ जिले को स्वच्छ व स्वस्थ्य रखने के लिए एनीमिया मुक्त अभियान चला रखा है, जिसमें महिलाआंे की जांच, विद्यालय के बच्चांे की जांच की गई एवं द्वितीय चरण में आंगनवाड़ी के बच्चों व जो भी शेष महिलाओं व विद्यालयी बच्चों की स्वास्थ्य की स्क्रीनिंग की जायेगी। उन्हांेने जिलेवासियों को स्वच्छ व स्वस्थ्य रहने के लिए पोषण वाटिका को लगाकर घर से पैदा हुई सब्जी का उपयोग कर पोषण माह को सफल बनाने का आह्वान किया।
महिला एवं बाल विकास विभाग की उपनिदेषक संगीता कुमारी ने जिले में उत्सव के रूप में पोषण सप्ताह मनाने, आंगनवाडी केन्द्रों पर पोषणता को लेकर चर्चा करने, प्रतापगढ़ को स्वच्छ व स्वस्थ्य बनाने के लिए पोषण वाटिका का उपयोग करने एवं जिले को कुपोषण से मुक्त करने का संदेष को लेकर आह्वान किया।