अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर खेल प्रतियोगिताएं
उदयपुर, 07 मार्च। युवा मामले एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार एवं राजस्थान राज्य क्रीडा परिषद के निर्देशानुसार क्षेत्रीय खेलकूद प्रशिक्षण केन्द्र के तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में खेल प्रतियोगिता का आयोजन कराया जा रहा है।
जिला खेल अधिकारी डॉ. महेश पालीवाल ने बताया कि महाराणा प्रताप खेलगांव स्थित जूडो/बाक्सिंग हॉल में आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ। इसमें प्रशिक्षण सुनीता भण्डारी ने महिलाओं को आत्मरक्षा का प्रषिक्षण दिया। इसी प्रकार महाराणा भूपाल स्टेडियम (गांधी ग्राउंड) में वॉलीबॉल कोच अजीत कुमार जैन के निर्देशन में महिलाओं की वॉलीबॉल प्रतियोगिता हुई।
डॉ. पालीवाल ने बताया कि 8 मार्च को सुबह 6.30 बजे फतेहसागर की पाल देवाली छोर से साइकिलिंग मैराथन आयोजित होगी। 9 मार्च को सुबह 7 बजे खेलगांव में रीना पुरोहित द्वारा योगाभ्यास कराया जाएगा। इसके बाद पारम्परिक खेलों का आयोजन किया जाएगा। डॉ. पालीवाल ने महिलाओं को खेलों के बारे में जानकारी देने के साथ फिटनेस टिप दिए। महिलाओं को फिटनेस एवं स्वस्थ जीवन शैली, स्वास्थ्य, परिवार के सदस्यों, पड़ोसियों को फिट रहने के लिए प्रोत्साहित करने की प्रतिज्ञा दिलाई गई। इस अवसर पर परिषद की महिला प्रशिक्षक उषा आचरज एवं अदिती रंकावत, बास्केटबॉल प्रशिक्षण आकांक्षा कानावत, शुटिंग प्रशिक्षक नाजिया बानू, हॉकी प्रशिक्षक कनिष्का चौहान, वॉलीबॉल प्रशिक्षक नेहा कोदली तथा जूडो प्रशिक्षक भावना राठौड़ आदि उपस्थित रहे।
महिलाओं ने खेलकूद स्पर्धाओं में दिखाई प्रतिभा
