महावीर मित्र मंडल का नवकार मंत्र संपन्न

उदयपुर. हिरण मगरी सेक्टर नंबर तीन में कई छोटे बड़े ग्रुप एवं समितियां विभिन्न सामाजिक,धार्मिक व मानवता के कल्याण हेतु समर्पित है| इसमें से एक महावीर मित्र मंडल अपनी अनूठी पहचान रखता है| रविवार को महावीर मित्र मंडल के तत्वाधान में नवकार मंत्र का सजोड़ा जाप का आयोजन महावीर भवन में किया गया|

सेक्टर नंबर तीन के अधिकांश श्रावक-श्राविकाओं ने बड़े उत्साह से भाग लिया|मित्र मंडल के अध्यक्ष आनंद बंबोरिया,मंत्री संजय अलावत ने बताया कि प्रति वर्ष की भांति महावीर मित्र मंडल अपने धार्मिक और सामाजिक सौहार्द बढ़ाने की प्रवृतियां करने के तहत आज नवकार मंत्र का जाप अनुष्ठान आयोजित किया एवं उसमें विराजित महासतिजी ने आशीर्वचन दिया व मंगल पाठ सुनाया| मंडल के कोषाध्यक्ष चंद्रप्रकाश कोठारी ने बताया कि सभी भाग लेने वाले महानुभावों को मंडल की ओर से एक गिफ्ट भी दिया गया जो उन्हें इस दिन की याद ताजा करेगा|

मंडल के अध्यक्ष एवं श्रावक समिति के चेयरपर्सन श्री आनंदी लाल जैन ने इस मौके पर सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया| वरिष्ठ कार्यकर्ताओं में श्री जीवन सिंह मेहता,हेमंत पामेचा,जीवन सिंह बापना,दिलखुश सेठ,रोशन लाल लोढा़,मदन लाल सियांल आदि ने इस व्यवस्था में काफी श्रम किया| युवाओं में सुनील मेहता,अविनाश मारू,गजेंद्र ओस्तवाल,महेंद्र कोठारी,पीयूष पामेचा,अनिल लोढ़ा सहित कार्यकर्ताओं ने कार्य किया|महिला मंडल की अध्यक्षा सुशीला पोरवाल,उपाध्यक्ष भारती सेठ,मंत्री भगवती मेहता ने भी परिश्रम कर सभी व्यवस्थाओं को अंजाम दिया,इस अवसर पर श्रावक समिति के पदाधिकारियों एवं कार्य समिति के सदस्यों का भी पूर्ण सहयोग रहा| कार्यक्रम के सफल आयोजन पश्चात अध्यक्ष व सचिव ने सभी का आभार व्यक्त किया व धन्यवाद ज्ञापित किया|

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!