ग्लोबल हिस्ट्री फोरम के तत्वावधान में दिनांक 05.06.2022 रविवार प्रातः ग्यारह बजे महाराणा प्रताप की 482 वी जयंती के उपलक्ष्य में विषय “” अंध राष्ट्रवाद व वैश्विक परिदृश्य में युग पुरुष महाराणा प्रताप के सार्वभौमिक मूल्यों का निहीतार्थ”” पर ऑनलाइन व्याख्यान आयोज्य की जाएंगी।
आयोजन सचिव,ग्लोबल हिस्ट्री फोरम के संस्थापक महासचिव डॉ आजात शत्रु सिंह शिवरती ने बताया कि
इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त वयोवृद्ध 92 वर्ष इतिहासकार व पूर्व विभागाध्यक्ष ,इतिहास विभाग ,अलीगढ़ विश्वविद्यालय के प्रो इरफान हबीब मुख्य अतिथि एवम् मुख्य वक्ता होंगे।
अध्यक्षता “” पासपोर्ट मेन ऑफ़ इंडिया”” व पूर्व विदेश सचिव,भारत सरकार एवम् सदस्य ,भारतीय मानवाधिकार एवम् प्रधानमंत्री के पूर्व सलाहकार एवम् प्रसिद्ध पत्रकार,लेखक,कवि ओर प्रबुद्ध चिंतक डॉ ज्ञानेश्वर मुले करेंगे।
ग्लोबल हिस्ट्री फोरम इतिहासकारों का ऐसा समूह है जिसमे भारत के अलावा विदेशी इतिहासकार भी शामिल है।इस अवसर पर लंदन,नॉर्वे,स्वीडन,पाकिस्तान,नेपाल आदि देशों के इतिहासकार शामिल होंगे।