महर्षि दाधीच जयंती 2 सितंबर को

दाधीच समाज के अध्यक्ष सुधीर जोशी ने आज जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि आगामी 4 सितंबर को महर्षि दाधीच जयंती के पूर्व आज प्रातः 9:00 बजे मीरा गर्ल्स छात्रावास ग्राउंड पर क्रिकेट एवं दौड़ प्रतियोगिता एवं 11:00 बजे सेक्टर चार स्थित महर्षि दाधीच संस्थान के भवन में कैरम, शतरंज, मेहंदी प्रतियोगिता आयोजित की गई             .                     

 समाज के सचिव राधेश्याम दाधीच ने बताया कि महर्षि दाधीच जयंती की शुरुआत 2 सितंबर को शाम 5:00 बजे सुंदरकांड पाठ, 3 सितंबर को सांस्कृतिक कार्यक्रम जिसमें नृत्य, कविता पाठ एवं गीत संगीत कार्यक्रम, 4 सितंबर को मुख्य समारोह एवं पूजा अर्चना व पारितोषिक वितरण एवं वरिष्ठ जन सम्मान किया जाएगा।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!