मल्टी मीडिया प्रदर्शनी से बढ़ेगी जागरूकता और जिज्ञासा-प्रदर्शनी के दूसरे दिन उमड़ी भारी भीड़, प्रदर्शनी बनी आकर्षण का केन्द्र

उदयपुर, 16 अगस्त, 2022।  केंद्रीय संचार ब्यूरो द्वारा आयोजित की गई मल्टीमीडिया प्रदर्शनी आम लोगों के बीच केंद्र व राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं एवं आजादी के पहलुओं के बारे में जागरूकता और जिज्ञासा को बढ़ावा देने वाली है। इस प्रदर्शनी के माध्यम से आमजन के साथ युवा पीढी विभिन्न योजनाओं की जानकारी हासिल कर सकते हैं और उसका लाभ लेने के लिए प्रेरित हो सकते हैं। यह विचार नगर निगम पार्षद श्याम सुन्दर गुर्जर ने व्यक्त किए। वह केन्द्रीय संचार ब्यूरो, क्षेत्रीय कार्यालय, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार, उदयपुर द्वारा आयोजित तीन दिवसीय मल्टीमीडिया प्रदर्शनी के दूसरे दिन उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे। स्थानीय राजकीय फतेह उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में इस प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है जो महिलाओं  एवं युवा पीढी के लिए आकर्षण का केन्द्र बन रही है।

केन्द्रीय संचार ब्यूरो के सहायक निदेशक श्री आर.एल. मीणा ने अतिथियों  एवं अधिकारियों का स्वागत किया और उन्हें प्रदर्शनी के बारे में जानकारी दी। कृषि विभाग की कृषि अधिकारी शकुन्तला पालीवाल ने विभाग द्वारा संचालित फसल बीमा योजना सहित अनेक योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा किसानों के हित मे फार्म पोण्ड, पाइप लाइन, काटेदार तार बंदी, पीएम कुसुम योजना, उन्नत कृषि यंत्र,  पौध संरक्षण उपकरण फव्वारा तथा ड्रीप सिचाई योजना सहित अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिनका लाभ उठाकर किसान अपनी स्थिति को सुधार सकते हैं। इस अवसर पर महिला पर्यवेक्षक सीमा जगन, विधालय के प्रधानाचार्य चेतन पानेरी, सुनील निमावत ने भी अपने विचार व्यक्त किए

इस अवसर पर विद्यार्थियों एवं महिलाओं के बीच प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आदि का आयोजन किया गया था। प्रतियोगिता में सही जवाब देने वाले प्रतिभागियों को अतिथियों के हाथों पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस प्रदर्शनी में बड़ी संख्या में आम लोगों के अलावा हैप्पी होम उच्च माध्यमिक विधालय, जनजाति बालिका छात्रावास मधुबन, राजकीय फतह उच्च माध्यमिक विधालय, महिला एवं बाल विकास विभाग गिर्वा, बडगांव एवं उदयपुर शहर की महिला कार्यकर्ता सहित अनेक विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। यह प्रदर्शनी आगामी 17 अगस्त तक प्रातः 10 बजे से शाम 5 बजे तक आम नागरिकों के लिए खुली रहेगी। इस प्रदर्शनी में सभी के लिए निःशुल्क प्रवेश रहेगा।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!