चित्तौड़गढ़, 28 अक्टूबर। मध्यप्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष श्री गिरिश गौतम 3 नवम्बर को प्रसिध्द कृष्ण धाम सांवलियाजी आएंगे। यात्रा कार्यक्रम के अनुसार वे उदयपुर से प्रातः 8 बजे राजकीय वाहन से प्रस्थान कर प्रातः 9.30 बजे सांवलिया सेठ मंदिर पहुँच कर दर्शन करेंगे। प्रातः 10 बजे सड़क मार्ग से उदयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।
जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक 31 को
चित्तौड़गढ़, 28 अक्टूबर। जिला कलक्टर श्री अरविंद कुमार पोसवाल की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक 31 अक्टूबर, को ग्रामीण विकास अभिकरण सभागार में प्रातः 11 बजे आयोजित की जाएगी। बैठक में जिले में जन्म-मृत्यु तथा विवाहों का नियमित एवं शत प्रतिशत पंजीयन सुनिश्चित करने सहित अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की जाएगी।
राज्य बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष 29 को सांवलियाजी आएंगीचित्तौड़गढ़, 28 अक्टूबर। राजस्थान बाल अधिकार संरक्षण आयोग, जयपुर की अध्यक्ष श्रीमति संगीता बेनीवाल 29 अक्टूबर, शनिवार को मेवाड़ के प्रसिद्ध तीर्थस्थल सांवलियाजी आएंगी। प्रस्तावित यात्रा कार्यक्रम के अनुसार श्रीमति बेनीवाल राजकीय वाहन से 12.30 बजे सांवलियाजी पहुँचेंगी।
यहां वे सांवलिया सागर रिसोर्ट (आवरीमाता रोड) में महावीर इन्टरनेशनल चित्तौड़गढ़ जोन के अधिवेशन सेवा समागम कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगी। वे दोपहर 2 बजे चित्तौड़गढ़ से जोधपुर के लिए प्रस्थान करेंगी।