जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रभारी और सहायक प्रभारी अधिकारियों को दिए निर्देश
उदयपुर, 10 नवंबर। जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) अरविंद पोसवाल ने सलूंबर विधानसभा उप चुनाव, 2024 के तहत मतदान दल में नियुक्त कार्मिकों को मतदान दिवस से पूर्व और मतदान उपरांत जिला मुख्यालय तक आवागमन तथा शहर में रात्रि विश्राम के लिए आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।
500 कार्मिकों के लिए रहेंगी रात्रि विश्राम की व्यवस्थाएं:
जिला निर्वाचन अधिकारी पोसवाल ने बताया कि मतदान दल के कार्मिकों के रात्रि विश्राम के लिए फतह मेमोरियल, सूरजपोल में 100 कार्मिकों की व्यवस्था के लिए प्रभारी हिम्मत सिंह (मोबाइल नंबर 928447124), मीरा बाई शिवाजी नगर में 200 कार्मिकों की व्यवस्था के लिए प्रभारी मदन वैष्णव ( मोबाइल नं.9587488651) तथा आवरी माता मंदिर के पास सामुदायिक भवन रेती स्टैंड पर 200 कार्मिकों की व्यवस्था के लिए नरेन्द्र सिंह (मोबाइल नंबर 9983251279) को नियुक्त किया गया है।
इन व्यवस्थाओं के लिए दिए निर्देश :
कलक्टर पोसवाल ने बताया कि रात्रि विश्राम हेतु चिह्नित स्थानों पर सर्दी के मौसम के अनुसार बिस्तर, रजाई, तकिया, पीने का पानी एवं नहाने हेतु गर्म पानी एवं आवश्यक व्यवस्था करने को कहा गया है। इसी प्रकार आयुक्त नगर निगम उदयपुर से समन्वय कर 12 व 13 नवंबर को रवानगी एवं संग्रहण स्थल पर चल शौचालय स्थापित करने के भी निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही प्रभारी अधिकारी जलपान व्यवस्था से समन्वय कर 12 व 13 नवंबर को मतदान दलों के आगमन एवं रवानगी स्थल पर सशुल्क कैंटीन को स्थापित करने को भी कहा गया है।
रोडवेज के वाहन भी चलेंगे :
कलक्टर पोसवाल ने बताया कि मुख्य प्रबंधक, राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम को कहा गया है कि मतदान कार्मिकों के समय पर जिला मुख्यालय पहुंचने हेतु 12 नवंबर को सुबह 4 बजे से आधे-आधे घण्टे के अंतराल में गोगुन्दा एवं मावली तहसील मुख्यालय पर निगम के वाहनों की उपलब्धता सुनिश्चित की जावे एवं 13 नवंबरको मतदान के पश्चात् समस्त मतदान दलों के कार्मिक देर रात्रि राजकीय फतह उच्च माध्यमिक विद्यालय सुरजपोल, उदयपुर पहुंचेंगे, जहां सामग्री जमा करवाने के पश्चात् उन्हें अपने अपने मुख्यालय लौटने के लिए बस डिपो उदयापोल, उदयपुर पर गोगुन्दा एवं मावली तहसील मुख्यालय पर जाने के लिए आवश्यकतानुसार निगम की बसों की उपलब्धता सुनिश्चित की जावें।