मतदाता पंजीकरण प्रपत्र बने सुविधाजनक

राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक संपन्न
उदयपुर 13 जुलाई। भारत निर्वाचन आयोग ने मतदाताओं के पंजीकरण के लिए भरे जाने वाले प्रपत्रों को सुविधाजनक बनाया है। इस संबंध में जानकारी देने के लिए उप जिला निर्वाचन अधिकारी ओपी बुनकर की अध्यक्षता में बुधवार को सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों एवं अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जगदीश बाबरिया (बहुजन समाज पार्टी),  टीटू सुथार (भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस), सुभाष श्रीमाली (सीपीआई), मनोज मेघवाल (भारतीय जनता पार्टी), त्रिलोक पूर्बिया (भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस), हीरालाल, सीपीआई (मार्कसिस्ट) उपस्थित रहे।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ओपी बुनकर ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के परामर्श से केन्द्र सरकार के विधि एवं न्याय मंत्रालय की ओर से निर्वाचन पंजीकरण नियम के तहत कुल 12 प्रपत्र 1, 2, 2ए, 3, 6, 7ए 8, 11ए, 11बी, 18 एवं 19 में संशोधन किए है। संशोधित सभी प्रपत्र 1 अगस्त 2022 से प्रभावी होंगे।  1 अगस्त, 2022 से ईआरओ नेट और इससे जुडी आईटी एप्लीकेशन नेशनल वोटर्स, सर्विस पोर्टल, वोटर हेल्पलाईन एप एवं गरूडा एप में नए आवेदन प्रपत्र और प्रक्रिया उपलब्ध होगी। वर्तमान में उपलब्ध सभी मतदाता पंजीकरण फॉर्म 31 जुलाई 2022 तक ही मान्य रहेंगे।
उन्होंने बताया कि नए संशोधन के उपरान्त अब निर्वाचक नामावली में नाम जुडवाने के लिए अर्हता 01 जनवरी के स्थान पर वर्ष में 4 बार एक जनवरी, एक अप्रेल, एक जुलाई तथा एक अक्टूबर निर्धारित की गई है। आयोग की ओर  से मतदाताओं के पंजीकरण के लिए काम आने वाले मुख्य प्रपत्र 6,7 एवं 8 में संशोधन किए गए है। संशोधित प्रपत्र-6 अब केवल नए मतदाताओं के पंजीकरण के लिए कर दिया गया है तथा इसमें एक निर्वाचन क्षेत्र से दूसरे निर्वाचन क्षेत्र में स्थानान्तरण के लिए आवेदन के प्रावधान को हटाकर संशोधित प्रपत्र 8 में शामिल किया गया है।
उन्होंने बताया कि फार्म 6 बी में मतदाताओं के आधार प्राप्त करने के लिए राज्य के समस्त मतदान केन्द्रों पर 4 सितम्बर, 2022 (रविवार) एवं 18 सितम्बर, 2022 (रविवार) को विशेष शिविर आयोजित किए जाएंगे। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदाताओं से आग्रह किया है कि फार्म 6बी में आधार की सूचना अद्यतन किए जाने के लिए ऑनलाईन माध्यमों नेशनल वोटर्स सर्विस पोर्टल, वोटर हेल्पलाईन एप को उपयोग करे ताकि कार्य सुगमता से सम्पादित हो सके।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!