मतदाताओं का शत प्रतिशत पंजीकरण हो सुनिश्चित: जिला कलक्टर 

डूंगरपुर, 30 अगस्त। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलक्टर अंकित कुमार सिंह ने 17 प्लस एवं 18 प्लस आयु वर्ग के मतदाताओं को चिन्हित करते हुए मतदान के लिए पात्र सभी मतदाताओं का शत प्रतिशत पंजीकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने यह निर्देश शुक्रवार को निर्वाचन विभाग राजस्थान से डूंगरपुर दौरे पर आयें स्वीप सलाहकार डॉ. सुधीर सोनी एवं श्रीमती शिखा सोनी की मौजूदगी में स्वीप गतिविधियों की समीक्षा के लिए ईडीपी सभागार में आयोजित बैठक में दिए।
इस मौके पर उन्होंने बताया कि जिले के सभी विद्यालयों एवं महाविद्यालय में निर्वाचन साक्षरता क्लब सक्रिय है। उन्होंने शिक्षा विभाग अधिकारियों को निर्देशित किया कि यदि किसी विद्यालय में निर्वाचन साक्षरता क्लब का गठन नहीं हुआ है तो उसमें क्लब का गठन करते हुए गतिविधियों को शुरू करवाया जाएं। उन्होंने राजस्थान निर्वाचन विभाग के दल द्वारा जिले में स्वीप गतिविधियों की सराहना करने पर जिले की पूरी टीम को बधाई देते हुए कहा कि हम सब संबंधित प्रयासों से उप चुनाव में भी पूरी गंभीरता, पारदर्शिता के साथ निष्पक्ष चुनाव संपादित करवाएंगे।
इस अवसर पर स्वीप सलाहकार डॉ सुधीर सोनी ने कहा कि निर्वाचन विभाग का फोकस दूर दराज क्षेत्रों तथा किसी भी कारण से लोकतांत्रिक गतिविधियों की मुख्य धारा में सम्मिलित नहीं हो सकें मतदाताओं का पंजीकरण करवाते हुए सम्मिलित करना हैं। उन्होंने जिन बच्चों में पेंटिंग, तथा अन्य तरह की प्रतिभाएं हैं, उनको आइकॉन बनाते हुए आगे लाने, बूथ लेवल अधिकारियों को फील्ड में कार्य करते हुए अपने अनुभवों को निर्वाचन विभाग की पत्रिका, बीएलओ पत्रिका, में साझा करने, स्थानीय लोकनाट्य एवं लोकगीतों के माध्यम से जागरूकता गतिविधियां आयोजित करने, महाविद्यालय में एक कक्ष निर्वाचन साक्षरता क्लब का निर्धारित कर उसमें बच्चों को विभिन्न गतिविधियों यथा टॉक शो, दीवार पर चित्र उकेरने, लेखन, विचारों की अभिव्यक्ति, संवाद को संचालित करने के सुझाव देते हुए कहा कि निर्वाचन साक्षरता क्लब से संबंधित कोई भी कार्यक्रम आकाशवाणी तथा दूरदर्शन के साथ निःशुल्क रिकॉर्ड किया जा सकता हैं। ऐसे में गतिविधियों को आयोजित करते हुए निर्वाचन विभाग को टेग किया जाएं।
बैठक में स्वीप सलाहकार समिति शिखा सोनी ने ईएलसी क्लब के चार स्तर के बारें में विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए बताया कि प्रथम स्तर भावी पीढ़ी, द्वितीय स्तर नव मतदाताओं, तृतीय स्तर बूथ लेवल तथा चतुर्थ स्तर मतदाता जागरूकता के लिए कार्यरत हैं। उन्होंने सभी ईएलसी विद्यालयों के लिए जारी कैलेंडर के माध्यम से संक्षिप्त गतिविधियों का संचालन करते हुए दस्तावेज संधारण करने तथा पोर्टल पर उपलब्ध कक्षा अनुसार मार्गदर्शिका, ईएलसी क्लब के उद्देश्य कोई मतदाता ना छूटे श्हर मतदाता हो शामिल, निजी विद्यालयों को जोड़ने आदि के बारें में जानकारी दी। इस अवसर पर उन्होंने दिव्यांग जन के लिए श्थिंक इनश् श्मतदाता जंक्शन 2.0श् एवं अन्य जागरूकता वीडियो के बारें में भी जानकारी दी।
डूंगरपुर जिले में निर्वाचन साक्षरता क्लब गतिविधियों की हुई सराहना
बैठक में राजस्थान निर्वाचन विभाग के स्वीप सलाहकार डॉ सुधीर सोनी एवं श्रीमती शिखा सोनी ने बताया कि डूंगरपुर जिले में दौरे के दौरान उन्होंने विभिन्न ईएलसी विद्यालयों एवं महाविद्यालय का निरीक्षण कर निर्वाचन साक्षरता क्लब में संचालित गतिविधियों की जानकारी ली। उन्होंने जिले में निर्वाचन साक्षरता क्लब के माध्यम से विद्यालय एवं महाविद्यालय में होने वाली गतिविधियों की अत्यंत सराहना करते हुए कहा कि जिले के सभी ईएलसी क्लब सक्रिय रूप से कार्य कर रहें हैं। उन्होंने प्रशासन, पूरी स्वीप टीम, शिक्षा विभाग तथा अन्य संबंधित विभागों, विद्यालय एवं महाविद्यालय के संस्था प्रधानों द्वारा मतदाता जागरूकता के लिए की जा रही हैं गतिविधियों की सराहना की।
बैठक के प्रारंभ में मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुकेश चौधरी ने स्वागत करते हुए बैठक के उद्देश्य पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनिल पहाडि़या, उपखंड अधिकारी डूंगरपुर नीरज मिश्र, उपखंड अधिकारी सीमलवाड़ा, चिखली, तहसीलदार डूंगरपुर, झौंथरी, सीमलवाड़ा, चिखली, समस्त जिला स्तरीय अधिकारी गण, प्रकोष्ठ प्रभारी, समस्त नोडल अधिकारी, अधिकारी जिला ईएलसी प्रभारी एवं प्राचार्य एसबीपी कॉलेज डूंगरपुर, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक, प्रारम्भिक डूंगरपुर, डूंगरपुर, झौंथरी, सीमलवाड़ा एवं चिखली के मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, चारो पंचायत समितियों के विकास अधिकारी, चौरासी विधानसभा के समस्त पंचायत प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी मय ईएलसी प्रभारी, चौरासी विधानसभा के समस्त राजकीय एवं निजी महाविद्यालय के प्राचार्य एवं ईएलसी प्रभारी, जिला एवं विधानसभा चौरासी की स्वीप टीम एवं अन्य संबंधित अधिकारीकरण मौजूद रहे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!