मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास करेंगे ध्वजारोहण 

उदयपुर 13 अगस्त। जिलेभर में स्वतंत्रता दिवस का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गांधी ग्राउंड में आयोजित मुख्य समारोह में खाद्य व नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास मुख्य अतिथि के रूप में ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेंगे। इस मौके पर वह कार्यक्रम में पहुंचे आगंतुकों को संबोधित भी करेंगे। स्वतंत्रता दिवस के आयोजन की तैयारियां भी जिला प्रशासन द्वारा पूर्ण कर ली गई है। शनिवार को तैयारियों का अभ्यास ग्राउंड में आयोजित किया गया जिसमें सभी व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया गया। इस दौरान विभिन्न आयोजनों की रिहर्सल सहित अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई। संभागीय आयुक्त राजेंद्र भट्ट और जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!