भूजल के अवैध दोहन पर कार्यवाही 

विद्युत संबंध विच्छेद कर मोटर, पम्पसेट इत्यादि सामाग्री जब्त की
चित्तौड़गढ़ 6 मई। जिले के ग्राम सहनवा एवं ग्राम बोजून्दा में भूजल के अवैध दोहन की शिकायत प्राप्त होने पर सोमवार को जिला कलक्टर आलोक रंजन द्वारा गठित कमेटी के अधिकारियों द्वारा जांच कर कार्यवाही की गई। उपखंड अधिकारी चित्तौड़गढ़ बीनू देवल के निर्देशन में कार्यवाही के दौरान भूजल का अवैध दोहन करना जाना पाए जाने पर विद्युत संबंध विच्छेद कर मोटर, पम्पसेट, ट्यूबवेल इत्यादि सामाग्री जब्त की गई। कार्यवाही के दौरान मौके पर तहसीलदार बस्सी / चित्तौड़गढ़, अधिशाषी अभियंता अ.वि.वि.नि. लि. चित्तौड़गढ़, राजस्थान राज्य प्रदूषण नियन्त्रण मण्डल, सहायक अभियन्ता जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग / जल संसाधन विभाग, परिवहन निरीक्षक, कनिष्ठ भूवैज्ञानिक चित्तौडगढ़ आदि उपस्थित रहें।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!