उदयपुर, संवाद सूत्र। भीलवाड़ा फायरिंग में एक युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने एक नाबालिग सहित दो जनों को गिरफ्तार किया है। दोनों उसी तापड़िया परिवार से हैं और उन्होंने कबूल किया है कि आदर्श तापड़िया की हत्या का बदला लेने के लिए उन्होंने यह कांड किया। उनसे फायरिंग में उपयोग में ली पिस्टल बरामद की जानी है। इस बीच बीस लाख रुपए की मुआवजा राशि मिलने के आश्वासन के बाद परिजनों ने मृतक का शव ले लिया और गुरुवार देर रात मुस्लिम परम्परा के अनुसार उसे दफना दिया गया।
पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धु ने बताया कि फायरिंग तथा इब्राहिम पठान की हत्या के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। मामले में एक नाबालिग के साथ सुभाष नगर निवासी रघुवीर उर्फ कालू पुत्र किशोर तापड़िया को गिरफ्तार किया है। जिन्हें पुलिस ने काछोला के समीप भगुनगर गांव से पकड़ा था। इनसे पूछताछ की जा रही है। मामले में आरोपित दो अन्य बदमाशों की तलाश अभी जारी है। पूछताछ में आरोपितों ने कबूल किया है कि उन्होंने मई महीने में उनके परिवार के सदस्य आदर्श तापड़िया की हत्या का बदला लिए जाने के लिए यह वारदात की थी। उनका कहना था कि इब्राहिम पठान तथा उनके परिजनों ने आदर्श की हत्या की थी और तब से वह उसकी हत्या करने के लिए प्रयासरत थे।
उल्लेखनीय है कि भीलवाड़ा शहर में गुरुवार दोपहर तीन बजे बाइक से आए चार बदमाशों ने फायरिंग कर हुसैन कॉलोनी निवासी 34 वर्षीय इब्राहिम पठान की गोली मारकर हत्या कर दी, जबकि उसके छोटे भाई रुकनुद्दीन उर्फ टोनी को घायल कर दिया था। इस वारदात से शहर में अफरा—तफरी के बाद तनाव फैल गया था और शहर के चप्पे—चप्पे पर पुलिस तैनात करना पड़ा। अजमेर संभागीय आयुक्त ने तनाव नहीं फैले, इसके लिए अगले 48 घंटे तक इंटरनेट पर भी रोक लगा दी थी।
अजमेर आईजी ने किया दौरा
घटना के अगले दिन अजमेर के पुलिस महानिरीक्षक रूपिन्दर सिंह ने भीलवाड़ा का दौरा किया। उन्होंने घटनास्थल का दौरा करने के साथ लोगों से भी मुलाकात की। उन्होंने बताया कि शहर में फिलहाल शांति है। फायरिंग में घायल युवक को उदयपुर के एमबी अस्पताल के लिए रेफर किया गया है। मृतक के परिजनों ने बीस लाख रुपए का मुआवजा लेने पर सहमति के साथ धरना खत्म कर दिया है।