भीलवाड़ा: झीलों के संरक्षण और विकास पर जिला स्तरीय बैठक

भीलवाड़ा, 15 अक्टूबर। जिला कलक्टर नमित मेहता की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला कार्यालय के सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में राजस्थान झील (संरक्षण एवं विकास) अधिनियम 2015 की धारा 2 (ग) में परिभाषित झीलों को एक्ट की धारा 4 और 5 के अन्तर्गत संरक्षित घोषित करने के संबंध में राज्य सरकार द्वारा जारी आदेशों की अनुपालना पर विस्तार से चर्चा हुई।
जिला कलक्टर ने बताया कि झीलों का संरक्षण और विकास हमारी प्राथमिकता है और इसके लिए हमें सभी संबंधित विभागों के साथ मिलकर काम करना होगा। इस बैठक के माध्यम से झीलों के संरक्षण और विकास के लिए आवश्यक कदम उठाने के लिए सभी संबंधित विभागों को निर्देशित किया गया है। राजस्थान झील (संरक्षण एवं विकास) प्राधिकरण अधिनियम, 2015 की धारा 2(ग्) में परिभाषित झीलों को एक्ट की धारा 4 व 5 के अन्तर्गत झील सीमाओं और झील के चारो ओर के भौगोलिक क्षेत्र को संरक्षित घोषित कराने के प्रस्ताव भिजवाएं जाने के लिए बैठक की गई।
जिला कलक्टर ने यूआईटी, नगर निगम तथा जिला परिषद तथा तहसीलदारों से अपने क्षेत्राधिकार में आने वाली झील सीमाओं और झील के चारों और के भौगोलिक क्षेत्र को संरक्षित कराने के लिए झीलों का चिन्हीकरण कर प्रस्ताव 7 दिवस के भीतर भिजवाने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान एडीएम प्रशासन ओमप्रकाश मेहरा, एडीएम सिटी प्रतिभा देवठिया, जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी चंद्रभान सिंह, नगर विकास न्याय सचिव ललित गोयल, नगर निगम के एटीपी आशीष लोढ़ा, एफआरओ डीसीएफ मनोज कुमार, और यूआईटी  अधीक्षण अभियंता योगेश माथुर, जिला परिषद एक्सईएन हिमांशु मंडिया आदि मौजूद रहे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!