भारतीय संस्कृति सभ्यता हमारी पहचान – कर्नल प्रो.सारंगदेवोत

विद्यापीठ – डांडिया रास महोत्सव 2022 का हुआ आयोजन
राजस्थानी, गरबा भजनों पर किये जमकर गरबे
उदयपुर 03 अक्टुबर / राजस्थान विद्यापीठ डीम्ड टू बी विवि के संघटक आईटी विभाग की ओर से आयोजित डांडिया रास महोत्सव 2022 का शुभारंभ कुलपति प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत, निदेशक प्रो. मंजू मांडोत, डाॅ. भारत सिंह देवड़ा, डाॅ. गौरव गर्ग, डाॅ. प्रदीप सिंह शक्तावत, डाॅ. प्रियंका सोनी, कंुजबाला शर्मा ने माॅ अम्बे की पूजा अर्चना एवं आरती कर किया। समारोह में विद्यार्थी एवं कार्यकर्ताओं ने राजस्थानी, पंजाबी एवं धार्मिक गानों पर जमकर गरबा किया। प्रो. सारंगदेवोत ने युवाओं का आव्हान किया कि भारतीय, संस्कृति सभ्यता व हमारे सनातन मूल्य हमारी पहचान है इसे सुरक्षित रखना हमारी जिम्मेदारी है। हमें हमारे हर तीज, त्यौहार पर बढ चढकर हिस्सा लेना चाहिए तभी हम इसे भावी पीढी के लिए सुरक्षित रख पायेगे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!