भांग मिश्रीत मुनका गोलियां बेचने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

थाना सूरजपोलः लीलाधर मालवीय थानाधिकारी सूरजपोल मय टीम द्वारा दिनांक 07.06.2022 को मुखबीर की सुचना के आधार पर उदयपोल के पास से छगनलाल पिता आलाराम निवासी कच्ची बस्ती, उदयापोल, अरावली पेट्रोल पम्प के पास, सुरजपोल जिला उदयपुर को भांग मिश्रित गोलिया लोगो को बेचते हुये पाया जाने से बाद पुछताछ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के पास से कुल 110 अवैध भांग मिश्रीत गोलिया मिली जिनका कुल वजन 550 ग्राम था। अभियुक्त को बाद पुछताछ न्यायालय पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।

टीम सदस्य: लीलाधर मालवीय थानाधिकारी सूरजपोल, तेजसिंह हैडकानि.708, रणजीत कुमार कानि.1872, कैलाश कानि.3210।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!