उदयपुर, 17 अप्रैल: अयोध्या धाम की तर्ज पर आलोक संस्थान स्थित श्रीराम मंदिर में इस वर्ष राम नवमी का पर्व अत्यंत श्रद्धा, उल्लास और भव्यता के साथ मनाया गया। श्रीराम मंदिर ट्रस्ट द्वारा आयोजित इस उत्सव में प्रातःकाल से ही भक्तों का तांता लग गया। मंदिर परिसर राम भक्ति में सराबोर हो गया।
सुबह 10 बजे से पंडित अजय शास्त्री के सान्निध्य में सुंदरकांड पाठ का शुभारंभ हुआ, जिसमें सैकड़ों भक्तों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। भक्ति रस से ओतप्रोत संगीत और स्तुति के वातावरण में पूरा परिसर गुंजायमान हो उठा।
दोपहर 12 बजे भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव के पावन क्षण में 21 तोपों की सलामी के साथ भव्य हवाई आतिशबाजी की गई और महाआरती का आयोजन किया गया। श्रीराम मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ. प्रदीप कुमावत एवं श्रीमती कांता कुमावत ने मुख्य यजमान के रूप में आरती का शुभारंभ किया। इस दौरान बालक राम के पट्ट को खोलकर श्रद्धालुओं को दिव्य दर्शन कराए गए।
पूरे आयोजन को विधिपूर्वक गरिमा और श्रद्धा के साथ संपन्न किया गया। इस अवसर पर भक्तों को पंचामृत एवं पंजरी का प्रसाद वितरित किया गया।
सायं 7:30 बजे आलोक स्थित श्रीराम मंदिर प्रांगण में भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया, जिसमें स्थानीय भजन मंडलियों और कलाकारों ने राम नाम की अमृतवर्षा करते हुए माहौल को भक्तिरस से सराबोर कर दिया।
मंदिर परिसर को भव्य झांकियों से सजाया गया था। विशेष आकर्षण रहा भगवान श्रीराम, माता सीता, लक्ष्मण एवं हनुमान जी की सजीव झांकी, जिसमें अयोध्या के बालक राम के स्वरूप ने सबका मन मोह लिया।
पूरे दिनभर भक्तों की भारी भीड़ मंदिर परिसर में उमड़ती रही। श्रद्धालु राम जन्मोत्सव के इस पावन अवसर पर भक्ति, दर्शन और सेवा में लीन रहे। यह आयोजन भक्तों के लिए एक आध्यात्मिक आनंद और सामूहिक उल्लास का केंद्र बना रहा।
भव्यता, श्रद्धा और उल्लास के साथ आलोक संस्थान स्थित श्रीराम मंदिर में मनाया गया राम नवमी उत्सव
