अतिरिक्त जिला कलक्टर ने ली अधिकारियों की बैठक
प्रतापगढ़ 06 सितम्बर। जिला कलक्टर के निर्देषानुसार जिले के ब्लॉक स्तर पर राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेलों की पूर्व तैयांरियों एवं विभिन्न व्यवस्थाओं को लेकर अतिरिक्त जिला कलक्टर गोपाललाल स्वर्णकार ने मिनी सचिवालय सभागार में अधिकारियों की बैठक लेकर दिए आवष्यक दिषा-निर्देष।
अतिरिक्त जिला कलक्टर ने अधिकारियों से कहा कि वे राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेल के ब्लॉक स्तर पर आने वाले खिलाड़ीयांे के लिए खेलने के लिए सामग्री व कीट, भोजन, पेयजल आदि की व्यवस्था अच्छी हो। उन्हांेने कहा कि ब्लॉक स्तर पर विजेता टीम को ही खैलने का मौका दिया जाये। उन्हांेने कहा कि जब भी खिलाड़ी खेले तब जीत का फैसला निर्णायकगण निष्पक्ष होकर ही करने के निर्देष दिए। उन्होंने ब्लॉक स्तर पर आयोजित ग्रामीण ओलम्पिक खेलों को लेकर उपखण्ड स्तर पर भी उपखण्ड अधिकारी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित करने के निर्देष दिए।
बैठक में सहायक जिला कलक्टर अभिमन्यु सिंह कंुतल ने कहा कि ब्लॉक स्तर पर व जिला स्तर पर आने वाले खिलाड़ियांे की बेहतर व्यवस्थाएं उपलब्ध कराने व खेल के दौरान कोई विवाद का मौका नही आने के निर्देष दिए। जिला खेल अधिकारी गिरधारीसिंह चौहान ने खेल प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह व समापन समारोह में जनप्रतिनिधियों व भामाषाह को आंमत्रित कर खिलाड़ियांे को पुरस्कृत कराने व खेल के माध्यम से खिलाड़ियो को आगे बढ़ाने व टीम के रिकार्ड को सुव्यवस्थित संधारण करने के निर्देष दिए।
इस अवसर पर मुख्य जिला षिक्षा अधिकारी केसी तेली ने ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित ग्रामीण ओलम्पिक प्रतियोगिता की बधाई देते हुए कहा कि आप सभी ने सफलतापूर्वक प्रतियोगिता को ग्राम पंचायत स्तर पर करवाई है। इसी तरह से सभी को ब्लॉक स्तर व जिला स्तर पर करवानी है। उन्हांेने खेल सामग्री, भोजन आदि को लेकर अधिकारियांे से चर्चा की। बैठक में राजु खां पठान ने भी राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेल को लेकर विस्तार से नियमों की जानकारी प्रदानकी। बैठक में तहसीलदार सतीष पाटीदार, समस्त सीबीईओ, समस्त ब्लॉक प्रभारी, जिला संयोजक व सह-संयोजक आदि उपस्थित रहे।
—
आर्थिक सहायता स्वीकृत
प्रतापगढ़, 6 सितम्बर। जिले में विभिन्न सड़क दुर्घटना में मृतकों के परिजनों को मुख्यमंत्री सहायता कोष से आर्थिक सहायता राषि स्वीकृत की गई है।
जिला कलक्टर सौरभ स्वामी ने जारी आदेष में बताया कि प्रतापगढ़ तहसील के बरड़िया गांव भमेरिया निवासी हमेरसिंह राजपूत की मृत्यु होने पर मृतक की पत्नी राजकुंवर व सुहागपुरा तहसील के सोड़लपुर के छरी निवासी श्यामलाल मीणा की मृत्यु होने पर मृतक की पत्नी संतोष को एक-एक लाख रूपये की आर्थिक सहायता राषि मुख्यमंत्री सहायता कोष से स्वीकृत की गई है।
—
नागरिक सुरक्षा स्वयं सेवको का मनोनयन के लिए प्रषिक्षण
प्रतापगढ़, 6 सितम्बर। नागरिक सुरक्षा राजस्थान जयपुर के निर्देषानुसार जिला प्रतापगढ़ में नागरिक सुरक्षा स्वयं सेवकों का मनोनयन प्रक्रिया में पात्र अभ्यर्थियों के बुनियादी एवं सेवा दिनांक 16 सितम्बर से 25 सितम्बर तक प्रषिक्षण जिला पुलिस लाईन प्रतापगढ़ में रखा गया है।
अतिरिक्त जिला कलक्टर गोपाललाल स्वर्णकार ने बताया कि समस्त उपखण्ड अधिकारी अभ्यर्थियांे को प्रषिक्षण में सम्मिलित होने के लिए सूचना प्रदान करें एवं अभ्यर्थी को निर्देषित करें कि वे 16 से 25 सितम्बर तक प्रातः 10 बजे अपनी उपस्थिति प्रषिक्षण आयोजन स्थल पर मय फोटो पहचान पत्र के साथ रहे।