बोहरा समाज ने मनाया जश्न ईद ए मिलादुन्नबी

उदयपुर 8 अक्टूबर 2022 । इस्लाम के पैगम्बर हज़रत मोहम्मद (स. अ. व.) के जन्मदिन को ईद ए मिलादुन्नबी का पर्व धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ कल शुक्रवार को मनाया गया।

दाऊदी बोहरा जमात के प्रवक्ता मंसूर ओड़ावाला ने बताया की ईद – मिलादुन्नबी के मौके पर गुरुवार रात को महफ़िल ए मिलाद का आयोजन छोटी बोहरवाडी स्थित खानपुरा मस्जिद कमिटी द्वारा किया गया। इस अवसर खानपुरा समेत बोहरा युथ की सभी मस्जिदों और जमातखाने में आकर्षक विद्युत सज्जा की गई है।  श्रद्धालुओं ने नये कपड़े परिधान पहन कर गले मिलकर एक दूसरे को बधाईयां एवं शुभकामनायें दी। जबकि कल शुक्रवार को जहाँ दाऊदी बोहरा जमात द्वारा सामूहिक नियाज आयोजित की गई वहीँ बोहरा यूथ द्वारा बोहरावाड़ी में लोगो को शर्बत भी पिलाया गया।

महफ़िल ए मिलाद में मौलाना मुदस्सर जरी वाला ने हज़रत मोहम्मद साहब की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज ज़रूरत मोहम्मद साहब द्वारा दी गई शिक्षाओं और संदेशो को प्रत्येक मानव और प्रत्येक समाज में फैलाया जाना ज़रूरी हो गया है। ताकि मानव मात्र का कल्याण हो एवं अंधविश्वास रहित एक प्रगतिशील समाज का निर्माण हो सके। आज से 1400 वर्ष पूर्व समाज में सामाजिक, आर्थिक, लैंगिक, रंग, नस्ल और वर्ण में समानता और समरसता की बात करना बहुत बड़ी चुनौती था। जिसे हज़रत मोहम्मद जैसे पैगम्बर ने कर दिखाया।

मजलिस में असरार अहमद जावरियावाला एन्ड पार्टी, मुजम्मिल एन्ड पार्टी, हातिम अली, सरफ़राज़ मुहिब आदि ने पैगम्बर मोहम्मद साहब की शान में कसीदे और नात शरीफ पेश की। बाद में मजलिस में उपस्थित श्रद्धालुओं को तबर्रूक भी वितरित किया गया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!