बीएलओ का सहयोग कर आसानी से अपने आधार कार्ड को वोटर आईडी से लिंक कराएं -एडीएम गौतम

आधार कार्ड को वोटर आईडी से लिंक करना है बिलकुल सुरक्षित
उदयपुर 16 अगस्त। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाताओं के वोटर आईडी को आधार कार्ड से लिंक करने का अभियान चलाया जा रहा है। उदयपुर जिले में भी इस अभियान की शुरुआत जिला निर्वाचन अधिकारी ताराचंद मीणा के नेतृत्व में 1 अगस्त से हो गई है। इसके लिए बीएलओ अपने-अपने क्षेत्रों में घर-घर जाकर यह कार्य पूरा करने में लगे हुए हैं। लेकिन कई मतदाताओं द्वारा अपना आधार कार्ड नंबर देने से यह कह कर मना किया जाता है कि ऐसा करने से उनकी बेंक खाते या अन्य जानकारी खतरे में पड़ सकती है और फ्रॉड हो सकता है।
एडीएम (शहर) प्रभा गौतम ने स्पष्ट किया है कि वोटर आईडी से आधार कार्ड लिंक कराने में आमजन को बिलकुल भी घबराने की जरूरत नहीं है। आधार कार्ड को वोटर आईडी से लिंक करना एकदम सुरक्षित है और इससे किसी भी प्रकार से बेंक खाते या अन्य जानकारी खतरे में नहीं पड़ेगी। उन्होंने आमजन से इस अभियान में प्रशासन को सहयोग करने की अपील की है। मतदाता के नाम का दोहराव और अन्य गड़बडि़यों पर अंकुश लगाने के लिए आधार नम्बर को मतदाता पहचान पत्र से जोड़ा जा रहा है, जिसके लिए मतदाता स्वेच्छा से अपना आधार नंबर दे सकते हैं। आधार नम्बर न होने से ना तो मतदाता सूची से किसी का नाम काटा जाएगा और न ही जोडने में कोई बाधा आएगी। इसके साथ ही मतदाताओं के आधार नम्बर की गोपनीयता रखी जाएगी।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!