बाल संरक्षण संकल्प यात्रा पहुंची झाडोल

जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने किया स्वागत
प्रदेश के 7 जिलों में पहुंच रही है बाल संरक्षण
उदयपुर 24 सितंबर। जिला प्रशासन, बाल अधिकारिता विभाग, यूनिसेफ एवं पीसीसीआरसीएस के संयुक्त तत्वावधान में चलाया जा रहे बाल संरक्षण संकल्प यात्रा के झाडोल पहुंचने पर प्रधान राधा देवी परमार, विकास अधिकारी मुकेश कुमार परमार और प्रधानाचार्य सुरेश जोशी एवं सरपंच आशा देवी ने यात्रा दल का स्वागत कर बच्चों की रैली के साथ हरी झण्डी दिखाकर झाडोल पंचायत समिति के 17 ग्राम पंचायतों में 10 अक्टूबर तक भ्रमण के लिए रवाना किया। रामावि झाडोल में बच्चों के साथ बाल संरक्षण के 7 संकल्पों पर संगोष्ठी आयोजित कर शपथ दिलाई गई और बाल अधिकारों के बारे में कई नवाचार किये गये। सरपंच की अध्यक्षता में ग्राम स्तरीय बाल संरक्षण समिति का गठन कर क्षमतावर्धन किया गया। घर-घर दस्तक देकर बाल मित्रों द्वारा एक दर्जन से अधिक सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के आवेदन ऑनलाईन कराने की कवायद प्रारम्भ की गई। ग्राम भ्रमण कार्यक्रम के दौरान सरपंच, उपसरपंच नीलम राजपुरोहित, साथिन, वार्ड पंच, यात्रा दल के समन्वयक कैलाश सैनी, सीताराम गुर्जर, सोना बैरवा, सफीस्ता खान, धर्मेन्द्र यादव, मनजीत गुर्जर, हरीश कलासुआ, अजय सिंह, टीकमचन्द उपस्थित थे।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!