जिला प्रशासन को भेंट की बोलेरो जीप
उदयपुर 17 नवंबर। जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा की पहल व सकारात्मक प्रयासों से जिले में बाल संरक्षण के लिए विभिन्न स्वयंसेवी संस्था एवं प्रतिष्ठित कंपनियां आगे आ रही है। इसी कड़ी में गुरुवार को उदयपुर की रिलायंस केमोटेक्स इंडस्ट्री लिमिटेड कानुपर के प्रबंध निदेशक संजीव सर्राफ ने जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा को बाल संरक्षण संबंधित सामाजिक कार्य के लिए एक बोलेरो जीप प्रदान की है। इस अवसर पर कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट प्रशासन सुरेंद्र सिंह चुंडावत व विधि प्रबंधक अनुपम तिवारी मौजूद रहे।
कलक्टर मीणा ने वाहन की पूजा-अर्चना कर इसे बाल संरक्षण कार्यों के लिए उपयोगी बताया। उन्होंने प्रबंध निदेशक सर्राफ का आभार जताते हुए कहा कि यह वाहन जिला बाल संरक्षण इकाई द्वारा जिले में बाल शोषण व बाल आना तस्करी की रोकथाम में प्रभावी साबित होगा। उन्होंने कंपनी द्वारा जनहित में किए सहयोग की सराहना की इस अवसर पर नायब तहसीलदार सुरेश नाहर व कंपनी के कानूनी सलाहकार भूपेंद्र जैन भी उपस्थित रहे।