बाल अधिकार सप्ताह का शुभारंभ-राजकीय किशोर गृह के बच्चों ने कलक्टर के साथ मनाया बाल दिवस

उदयपुर, 14 नवंबर। जिला प्रशासन एवं बाल अधिकारिता विभाग के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को बाल दिवस के अवसर पर बाल अधिकार सप्ताह का शुभारंभ जिला कलक्टर ताराचंद मीणा व अन्य अतिथियों ने चित्रकूट नगर स्थित  राजकीय संप्रेक्षण एवं किशोर गृह में गुब्बारे उड़ा कर किया। राजकीय किशोर गृह के बालक जिला कलक्टर के साथ बाल दिवस मनाते हुए प्रफुल्लित दिखे।
गृह में आवासरत छोटे बच्चांे ने जिला कलक्टर एवं विशिष्ट अतिथियों का तिलक लगाकर स्वागत किया, वही जिला कलक्टर के हाथों चॉकलेट एवं गुलाब पाकर बच्चें प्रसन्नचित एवं उत्साहित नजर आए। विशिष्ट अतिथि राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के पूर्व सदस्य शैलेन्द्र पण्ड्या, किशोर न्याय बोेर्ड केे प्रिेंसिपल मजिस्ट्रेट संजय मालवीय, बाल कल्याण समिति अध्यक्ष ध्रुव कुमार कविया एवं सेवा द गर्ल एंड चाइल्ड की ब्राण्ड एम्बेसेडर डॉ. दिव्यानी कटारा ने भी बच्चों को प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम में बाल कल्याण समिति सदस्य शिल्पा मेहता, सुरेश शर्मा, जिग्नेश दवे एवं किशोेर न्याय बोर्ड सदस्य निशा देवपुरा, बालिका गृह अधीक्षिका प्रीति जैन, संरक्षण अधिकारी राजकुमार, परिवीक्षा अधिकारी हरिसिंह झाला, चेतन मेनारिया, परामर्शदाता सृष्टि आचार्य एवं विभिन्न बाल देखरेख संस्थाओं एवं चाइल्ड लाइन के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
कलक्टर ने किया निरीक्षण:
इस दौरान कलक्टर ने राजकीय संप्रेक्षण एवं किशोर गृह का निरीक्षण भी किया एवं आवासरत बालकों से बातचीत कर उन्हें प्रोत्साहित किया एवं राजकीय संप्रेक्षण एवं किशोर गृह की व्यवस्थाआंे एवं साफ-सफाई तथा बच्चों को प्रदान की जाने वाली भौतिक सुविधाओं की सराहना की। कलक्टर ने संस्था के विकास हेतु प्रशासन की ओर से हर संभव मदद देने का आश्वासन भी दिया। राजस्थान समाज सेवा संस्थान की ओर से गृह में आवासरत बच्चों को स्कुल बेग का वितरण व फोस्टर केयर सोसायटी ने एक बालक का पारिवारिक पुनर्वास करवाया। कार्यक्रम में राजकीय संप्रेक्षण एवं किशोर गृह अधीक्षक के.केे. चंद्रवंशी ने अतिथियों का स्वागत किया जबकि  आभार सहायक निदेशक मीना शर्मा ने जताया।

बाल दिवस पर पंडित नेहरू को माल्यार्पण
उदयपुर 14 नवंबर। राज्य सरकार के निर्देशानुसार देश के प्रथम प्रधानमंत्री स्व. श्री जवाहरलाल नेहरू की जयंती के उपलक्ष्य में सोमवार को उदयपुर जिले में विविध आयोजन हुए। बच्चों के प्रिय चाचा नेहरू की जयंती बाल दिवस के रूप में मनाई गई।
इस अवसर पर उदयपुर जिला मुख्यालय पर एडीएम प्रशासन ओ.पी. बुनकर व एडीएम सिटी प्रभा गौतम सहित अन्य अधिकारियों व कर्मिको ने कलेक्ट्रेट परिसर में  पंडित नेहरू की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। जिले के सभी सरकारी कार्यालयों में भी पंडित नेहरू को माल्यार्पण कर याद किया गया।


बाल दिवस पर विद्यालयों में बाल मेलों का आयोजन, भूपालपुरा में सजा बच्चों का बाजार
उदयपुर, 14 नवंबर। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भूपालपुरा में बाल दिवस के उपलक्ष में आयोजित बाल मेले में बच्चों का बाजार सजाया गया।
प्रधानाचार्य तस्कीन जहिर ने बताया कि इस दौरान विद्यालय के बच्चों ने एक दर्जन से अधिक स्टॉल लगाकर बिक्री की। बच्चों ने की स्टेण्ड, इमली, चाट, चना जोर गरम, बूंदी रायता, शर्बत, चॉकलेट, पॉपकॉर्न आदि के साथ-साथ मेलों में लगने वाले गेम्स के स्टॉल लगाए जिन पर बच्चों व शिक्षकों ने जमकर खरीदी की और बाल दिवस का लुत्फ उठाया। इस मौके पर भावना शर्मा, अनिता मेहता,चंचल झाला, मेघा पारीक, अनिस अहमद, हीरादास वैरागी, हेमलता श्रीमाली, चिराग श्रीमाल, रागिनी, सत्यवती उपाध्याय व अन्य शिक्षिकाओं ने बाल मेले की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
बाल दिवस पर बही कविता की रस धारा
उदयपुर, 14 नवंबर। बाल दिवस के अवसर पर सोमवार को भोइयों की पचोली के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में बाल कविता पाठ प्रतियोगिता में नन्हें मुन्नों ने काव्य रस का प्रवाह किया और श्रोताओं का मन मोह लिया।
संस्था प्रधान देशपाल सिंह शेखावत की अध्यक्षता में आयोजित कविता पाठ प्रतियोगिता तीन वर्गों में हुईं। प्राथमिक, उच्च प्राथमिक और माध्यमिक वर्ग के हुई स्पर्धा में हिमांशी भोई, अशोक भोई और योगिता नाथ प्रथम रहे। निर्णायक श्रीमती ज्योत्सना शर्मा, श्रीमती सुशीला भनात और तरुण शर्मा थे। आयोजन में श्री लोकेश जोशी, मनीषा चौबीसा, लक्ष्मी मीणा, सुनीता जैन आदि ने विचार रखे। संचालन हिमांशी और ज्योति ठाकुर ने किया।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!