-चित्रकला क्रियाकलाप और नाट्य मंच समारोह सिटी पैलेस म्यूजियम में हुए
उदयपुर. महाराणा मेवाड़ चेरिटेबल फाउण्डेशन ट्रस्ट की महाराणा प्रताप जयंती पर दो दिवसीय चित्रकला क्रियाकलाप और नाट्य मंच समारोह सिटी पैलेस म्यूजियम में हुआ। कार्यक्रम के आखिरी दिन शुक्रवार को जिला बाल कल्याण समिति उदयपुर के तहत सिटी पैलेस पहुंचे बच्चों ने चित्रकला क्रियाकलाप में अपने सपनों के संसार को उकेरा। वहीं कहानी कीका की लघु नाटिका का मार्मिक मंचन मार्तंण्ड फाउण्डेशन उदयपुर के विलास जानवे और मनीष शर्मा ने किया। इससे पहले बच्चों ने मेवाड़ के प्रतापी इतिहास का अवलोकन किया। इसके बाद बच्चों ने सिटी पैलेस के त्रिपोलिया पहुंचकर मेवाड़ राजपरिवार के सदस्य लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ से मुलाकात कर फोटोग्राफी कराई। इस अवसर पर लक्ष्यराज सिंह ने बच्चों से कहा कि बचपन में जितना ज्यादा संघर्ष करते हैं जीवन में उतनी ज्यादा सफलताएं प्राप्त होती हैं। हम सबको राष्ट्र भक्ति की भावना के साथ मेवाड़ के पर्याय त्याग, बलिदान और स्वाभिमान को हृदय में उतारकर जीवन जीना होगा। बाल अधिकार विभाग, जिला बाल कल्याण समिति उदयपुर के सदस्य राजीव मेघवाल के सानिध्य में आश्रय सेवा संस्थान से 26 छात्राएं, मनु सेवा संस्थान से 15 छात्राएं, महिला मण्डल से 23 छात्राएं, मदर तरेसा होम से 18 छात्राएं, जे. आर. बालिका गृह से 20 छात्राएं, भगवान महावीर, बड़ीगाँव से 25 छात्र तथा जीवन ज्योति सुखेर से 34 छात्रों ने उत्सुकता के साथ भाग लिया ।