अग्रसेन जयन्ती उपलक्ष में आज प्रवासी अग्रबन्धुओं द्वारा अग्रसेन खेल महोत्सव
प्रवासी अग्रवाल समाज की बनेगी प्रवासी अग्रसेन क्रिकेट टीम
उदयपुर, 3 सितम्बर। श्री अग्रसेन जयन्ती महा महोत्सव पखवाड़े में अग्र समाज की सभी पंचायते अपने-अपने स्तर पर आज रविवार को अपने निर्धारित स्थानों पर अनेक खेलकूद एवं अन्य प्रतिस्पर्धाएं आयोजित कर रही है। इस कड़ी में आज रविवार 4 सितम्बर को प्रातः 8 बजे से शहर के प्रसिद्ध फिल्ड क्लब में प्रवासी अग्रवाल समाज समिति, महिला समिति एवं युवा मण्डल द्वारा अग्रसेन मैत्री क्रिकेट एवं अनेक खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेगी।
नारायण अग्रवाल ने बताया कि समाज के बचपन से पचन तक हर वर्ग के लिये पृथक पृथक अनेक दिलचस्प दौड़, गेंद-बाली, कॉपी दौड़, मेढ़क दौड़, नीम्बू चम्मच दौड़, 100 मीटर, 200 मीटर दौड़, गोला फेंक तो 56 वर्ष से 65 वर्ष के लिये भी कॉपी दौड़ गोला फेंक प्रतियोगिताएं एवं यही नहीं 65 वर्ष से ऊपर के अग्रबन्धुओं के लिये लक्की गेम, पार्यल गेम का भी आयोजन किया जायेगा। बालक युवक युवतियों हेतु एल.के.जी, नर्सरी से लेकर महाविद्यालय स्तर हेतु पृथक पृथक वही महिलाओं एवं पुरूषों हेतु उम्र के आधार पर इन्हें वगीकृत किया गया है। समाज अध्यक्ष बाल मुकुन्द पित्ती, महासचिव राजेष अग्रवाल, महिला समिति अध्यक्ष रमा मित्तल, सचिव संतोष पित्ती तथा मुख्य जयन्ती संयोजक की देखरेख में ये प्रतियोगिताएं यह संयोजक शीला अग्रवाल, राजकुमारी लीलावती, अभिषेक तायल, प्रत्युष अग्रवाल की निगरानी-निर्णय में सम्पन्न होंगे। विजेताओं को पुरूस्कार एवं सम्मान किषन लाल अग्रवाल (साहब वालें की) स्मृति में प्रदान किये जायेंगे।
नारायण अग्रवाल ने बताया कि द्वितीय चरण में दोपहर 12 बजे से फिल्ड क्लब क्रिकेट मैदान पर अग्रसेन मैत्री क्रिकेट मैच प्रतियोगिता का आयोजन समाज के युवा अध्यक्ष शक्ति केडिया मंत्री की देखरेख में युवा मण्डल द्वारा आयोज्य किया जायेगा। यह मैच समाज की दो टीमों के मध्य 10-10 ओवर का खेला जायेगा। इसके यह संयोजक विकास अग्रवाल, लवी गुप्ता, शुभम गर्ग, विपुल अग्रवाल, राकेष जैन, क्रोमित तायल निर्णायक मण्डल में शामिल होंगे। अनेक प्रकार के पुरूस्कारों यष बेहत्तर रन, सर्वश्रेष्ठ गेदंबाजी क्षेत्ररक्षण सर्वाधिक विकेट, शारीरिक चुस्ती-र्स्फुती के आधार पर बेस्ट ऑफ द बेस्ट, मैन ऑफ द मैच से विजेताओं को पुरूस्कृत किया जायेगा। वही दोनों टीमों में से इसी आधार पर सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों का चयन कर उनकी एक टीम प्रवासी अग्रसेन क्रिकेट टीम बनायी जायेगी जो आगामी दिनों में पांचों समाज की अग्रसेन जयन्ती महोत्सव समिति द्वारा आयोजित क्रिकेट लीग में हिस्सा लेगी।
इस अवसर पर सभी उपस्थित अग्रबन्धुओं हेतु प्रातः अल्पाहार एवं दोपहर को अग्रस्वामी वात्सल्य भोज्य का आयोजन भी होगा।