स्पोर्ट्स ऑथोरिटी ऑफ इंडिया व सी.बी.एस.ई. के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित फिट इंडिया क्विज का आयोजन विभिन्न स्तरों पर किया गया जिसका प्रारंभिक चरण नवम्बर में आयोजित किया गया जिसमें 157 विद्यालयों के 474 विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस क्विज प्रतियोगिता में स्वास्थ्य, खेल व फिट इंडिया सम्बन्धित प्रश्नों को पूछा गया जिसमें सेन्ट पॉल विद्यालय, उदयपुर के छात्र नलिन बंसल व हुनर पण्ड्या ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया।
प्रतियोगिता का दूसरा चरण राज्य स्तर पर जनवरी से मार्च के मध्य आयोजित किया गया जिसमें राज्य के विभिन्न जिलों की टीमों ने भाग लिया। विद्यालय के दोनों छात्रों नलिन बंसल व हुनर पण्ड्या ने सभी प्रश्नों के सटीक उत्तर देते हुए भारी अंकों के अंतर से जीत हासिल करते हुए राजस्थान स्टेट चैम्पियन बनकर नेशनल लेवल का टिकट कटाया।
विद्यालय के प्राचार्य फादर जॉर्ज के.के. ने विजेता छात्रों को शुभकामनाएँ देते हुए बताया कि फाईनल क्विज का आयोजन मुम्बई में दिनांक 20 से 30 जुलाई तक आयोजित किया जाएगा। विद्यालय की टीम 20 जुलाई को मुम्बई के लिए प्रस्थान करेगी। प्रतियोगिता का आयोजन चार चरणों में किया जाएगा जिसमें सभी राज्यों व केन्द्रशासित प्रदेशों की एक-एक टीम भाग लेगी। पूरी प्रतियोगिता की रिकॉर्डिंग स्टार टी.वी. द्वारा की जाएगी व अगस्त में स्टार टी.वी. के विभिन्न प्लेटफार्म पर प्रसारित किया जाएगा। प्रतियोगिता का शुभारम्भ केन्द्रीय खेल मंत्री माननीय अनुराग ठाकुर द्वारा किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में विजेता टीम को 25 लाख रुपये नगद का पुरस्कार दिया जाएगा।