देश के पहले कोचिंग हब प्रोजेक्ट में निवेश का मौका, 30 शोरूम एवं 2 बडे भूखण्डों का ई-ऑक्शन 27 जून से
जयपुर की प्राइम लोकेशन हल्दीघाटी मार्ग में 200 फीट रोड पर स्थित है कोचिंग हब आर्केड
जयपुर, 26 मई। जयपुर में निवेश के उद्देश्य से शोरूम एवं भूखण्ड खरीदने वालों तथा अपना व्यवसाय करने वाले व्यवसायियों के लिये राजस्थान आवासन मण्डल एक सुनहरा अवसर लेकर आया है। हाउसिंग बोर्ड द्वारा राजधानी जयपुर की प्राइम लोकेशन प्रताप नगर, हल्दीघाटी मार्ग स्थित 200 फीट मुख्य सडक पर विकसित किये जा रहे देश के पहले कोचिंग हब प्रोजेक्ट में 30 शोरूम एवं 2 बडे भूखण्ड बेचने की प्रक्रिया आज से प्रारंभ की जा रही है।
आवासन मण्डल आयुक्त श्री पवन अरोडा ने बताया कि देश के एकमात्र कोचिंग हब में प्रोपर्टी खरीदने के इच्छुक निवेशकों तथा अपना व्यवसाय प्रारंभ करने वाले व्यवसायियों के लिये यह नायाब अवसर है। ई-ऑक्शन के माध्यम से यह शोरूम एवं भूखण्ड विक्रय किये जाएंगे। ई-ऑक्शन की प्रक्रिया 27 जून से प्रारंभ होगी जो 29 जून, 2022 तक चलेगी।
श्री अरोडा ने बताया कि महत्वाकांक्षी कोचिंग हब प्रोजेक्ट का काम तेजी से चल रहा है। कोचिंग हब के बाहरी हिस्से में तीन मंजिला कोचिंग हब आर्केड विकसित किया जा रहा है जिसमें लोअर ग्राउण्ड, अपर ग्राउण्ड तथा फस्र्ट फ्लोर में 15×30 फीट आकार के कुल 90 शोरूम बनाये जा रहे हैं। फिलहाल प्रत्येक फ्लोर पर 10-10 शोरूम के लिये ई-ऑक्शन होगा। प्रत्येक फ्लोर पर 11 से 15 एवं 26 से 30 नम्बर के शोरूम का ई-ऑक्शन किया जाएगा।
आवासन आयुक्त ने बताया कि लोअर ग्राउण्ड फ्लोर के शोरूम के लिये न्यूनतम बोली मूल्य 39 लाख रूपये, अपर ग्राउण्ड फ्लोर के शोरूम के लिये न्यूनतम बोली मूल्य 49 लाख रूपये तथा फस्र्ट फ्लोर के शोरूम के लिये न्यूनतम बोली मूल्य 35 लाख रूपये निर्धारित किया गया है। हाई स्ट्रीट बाजार डिजाइन, पर्याप्त पार्किंग तथा बिना कॉलम का खुला फ्रंट एज लैंड स्केपिंग इसके अन्य आकर्षण हैं।
आवासन आयुक्त ने बताया कि कोचिंग हब स्थित भूखण्ड संख्या 5 एवं 6 की भी ई-नीलामी की जाएगी। इनमें भूखण्ड संख्या 5 का क्षेत्रफल 1713.39 वर्ग मीटर तथा भूखण्ड संख्या 6 का क्षेत्रफल 1712.44 वर्ग मीटर है। आवासीय, गेस्ट हाउस, हॉस्टल एवं स्टूडियो अपार्टमेन्ट उपयोग के इन भूखण्डों का न्यूनतम बोली मूल्य 49 हजार रूपये प्रति वर्ग मीटर तय किया गया है।
श्री अरोडा ने बताया कि खरीददारों के लिये आकर्षक भुगतान सुविधा उपलब्ध रहेगी। खरीददारों को मौका दिखाने के लिये साइट पर हैल्प डेस्क की सुविधा भी दी गई है। ई-ऑक्शन में भाग लेने के लिये विस्तृत नियम एवं शर्तें मण्डल की वेबसाइट www.urban.rajasthan.gov.in/rhb पर उपलब्ध हैं।