प्रशासन शहरों के संग अभियान: शिविर में 79 पट्टे जारी

उदयपुर, 30 मई। प्रशासन शहरों के संग अभियान के अन्तर्गत सोमवार को राडाजी चौराहा स्थित आयुर्वेदिक कॉलेज में आयोजित शिविर में कुल 79 पट्टे एव 1 भूखण्डों के आवंटन पत्र जारी किया गया। इसके अतिरिक्त नामान्तरण के 101 प्रकरण, भवन मानचित्र अनुमोदन के 84 प्रकरण, लीज जमा करने के 62 एवं उप विभाजन/एकीकरण के 08 प्रकरणों का निस्तारण किया गया। शिविर में न्यास के विशेषाधिकारी कृष्णपाल सिंह चौहान सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।
विशेषाधिकारी ने बताया कि न्यास द्वारा प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत कुल 9183 पट्टे, 4625 भवन निर्माण स्वीकृति, 219 भूखण्डों के उपविभाजन/एकीकरण, 4233 नामांतरण, 3832 लीज संबंधी प्रकरणों का निस्तारण किया जा चुका है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!