प्रवीण चरपोटा बने के नर्सेज एसोसिएशन के अध्यक्ष , 730  रिकॉर्ड मतों से विजयी घोषित

परिणाम घोषित होते ही प्रवीण चरपोटा जिंदाबाद के नारे लगाते हुए जीत की खुशी में पटाखे छोड, मिठाईंया बांटी
उदयपुर . राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन जिला शाखा उदयपुर (शहर) के चुनाव मे प्रवीण चरपोटा 730 मतों से अध्यक्ष पद पर विजयी हुए । चुनाव निर्वाचन अधिकारी देवीलाल चौधरी ने बताया की आरएनए के मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रदीप गर्ग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार शुक्रवार को एम.बी. हॉस्प्टिल के जी.एन.एम. प्रशिक्षण केन्द्र में सुबह 8 बजे से दोपहर 3 बजे तक दिनेश वैष्णव, यशवन्त पाण्डेय व अशोक नागदा की टीम ने चुनाव सम्पन्न करवाएं । जिसमें आर एन टी मेडिकल कॉलेज से सम्बद्ध महाराणा भूपाल राजकीय चिकित्सालय, पन्नाधाय राजकीय चिकित्सालय, टी.बी. हॉस्पिटल बड़ी, धानमण्ड़ी, सेटेलाईट हिरणमगरी एवं अम्बामाता हॉस्पिटल के 1300 मतदाता मे से 825 मतदाताओं ने मतदान किया । जिसमें प्रवीण चरपोटा को 776 मत, प्रतिद्वंधी को मात्र 46 वोट मिले एवं 3 वोट खारिज हुए । चुनाव निर्वाचन अधिकारी चौधरी के साथ परिणाम घोषित होते ही प्रवीण चरपोटा जिंदाबाद के नारे लगाते हुए जीत की खुशी में पटाखे छोड, मिठाईंया बांट व एक दूसरे से गले मिलकर एवं सोशल मिडिया पर बधाईयों का दौर शुरू हो गया ।
जीत के बाद एमबी हॉस्पिटल के अधीक्षक का लिया आशीर्वाद
नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष ने जीत के बाद परम्परानुसार महाराणा भूपाल राजकीय चिकित्सालय से मुलाकात कर आशीर्वाद लिया । एमबी हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉ. आर.एल. सुमन ने जीत पर बधाई दी । रिकॉर्ड मतों से विजयी घोषित नवनिर्वाचित अध्यक्ष चरपोटा ने मतदाताओं को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सभी वरिष्ठ साथियों का सम्मान करते हुए नर्सेज हितों के लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने, नर्सेज की समस्याओं समाधान के लिए सदैव तत्पर एवं प्रयासरत रहने का आश्वासन दिया । गौरतलब हैं की 21 जून को आर एन टी मेडिकल कॉलेज से सम्बद्ध संगठन के सभी नर्सेज पदाधिकारियों, नर्सिंग ऑफिसर व सीनीयर नर्सिंग ऑफिसर की बैठक आयोजित कर जिलाध्यक्ष का 2 वर्ष का कार्यकाल पुर्ण होने पर संगठन हित में चुनाव करवाने का निर्णय लिया गया था ।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!