प्रतापगढ़, 21 दिसम्बर। कार्यालय शासन सचिव, पंचायती राज विभाग द्वारा प्राप्त कार्यक्रम के अनुसार शासन सचिव, पंचायती राज विभाग एवं जिला प्रभारी सचिव प्रतापगढ़ नवीन जैन 24 दिसम्बर को जिले के दौरे पर रहेंगे । जिला कलक्टर डॉ. इन्द्रजीत यादव ने बताया की प्राप्त कार्यक्रम के अनुसार प्रभारी सचिव जैन 24 को प्रात: उदयपुर से रवाना होकर प्रात: 10 बजे प्रतापगढ़ पहुंचेंगे तथा जिला प्रभारी मंत्री के साथ राज्य सरकार की चार वर्ष पूर्ण होने की उपलक्ष्य में जिला मुख्यालय पर आयोजित जिला स्तरीय प्रदर्शनी एवं जिला विकास दर्शन पुस्तिका के विमोचन कार्यक्रम में भाग लेंगे व अपराह्न 3 बजे जयपुर के लिए रवाना होंगे ।
राज्य सरकार के चार वर्ष के विकास कार्यों की प्रदर्शनी 22 से 24 दिसम्बर तक
24 को प्रभारी मंत्री मीणा करेंगे जिला दर्शन पुस्तिका का विमोचन
प्रतापगढ़,21 दिसम्बर। राज्य सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य पर जिला स्तरीय विकास प्रदर्शनी का आयोजन 22 दिसम्बर से 24 दिसम्बर तक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के मोहनलाल सुखाडिया स्टेडियम में किया जाएगा।
जिला कलक्टर डॉ. इन्द्रजीत यादव ने बताया कि विगत चार वर्षों में जिले में हुए विकास कार्यों व उपलब्धियों की विकासात्मक प्रदर्शनी 22 दिसम्बर से 24 दिसम्बर तक आमजन के अवलोकन के लिए खुली रहेगी। जिला कलक्टर डॉ. यादव ने बताया कि 24 दिसम्बर को राज्य मंत्री कृषि विपणन एवं संपदा (स्वतंत्र प्रभार), पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन विभाग तथा जिला प्रभारी मंत्री मुरारीलाल मीणा द्वारा प्रदर्शनी का अवलोकन एवं जिला विकास दर्शन पुस्तिका का विमोचन किया जाएगा। साथ ही विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं में पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित भी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके पश्चात प्रेस वार्ता का आयोजन किया जाएगा। जिला विकास प्रदर्शनी में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा उपलब्ध कराई गई सामग्री का वितरण भी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्राप्त कार्यक्रम के अनुसार प्रभारी मंत्री श्री मीणा 23 दिसम्बर को जयपुर से रवाना होकर देर सांय प्रतापगढ़ पहुंचेंगे तथा रात्रि विश्राम करेंगे। उन्होंने बताया कि प्रभारी मंत्री मीणा 24 दिसम्बर को प्रात: 11 बजे जिला स्तरीय कार्यक्रम में प्रदर्शनी का अवलोकन तथा जिला दर्शन विकास पुस्तिका का विमोचन करेंगे। जिला कलक्टर ने बताया कि कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।