उदयपुर, 2 सितम्बर। भारतीय जनता पार्टी शहर जिला उदयपुर एवं नगर निगम के संयुक्त तवात्ववधान में शनिवार शाम 4.30 बजे सुखाडिय़ा रंगमंच पर प्रबुद्ध नागरिक सम्मेलन का आयोजन होगा। प्रबुद्धजन प्रकोष्ठ शहर जिला उदयपुर के संयोजक राजकुमार फत्तावत ने बताया कि शाम 4.30 बजे टाउन हॉल स्थित सुखाडिय़ा रंगमंच पर विराट प्रबुद्ध नागरिक सम्मेलन का आयोजन होगा जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 12 वर्षीय मुख्यमंत्री काल एवं 8 वर्षीय प्रधानमंत्री काल में राष्ट्र को समर्पित कार्यों पर राज्यसभा सांसद एवं भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी विचार प्रस्तुत करेंगे। उक्त आयोजन की अध्यक्षता विधानसभा में प्रतिपक्ष नेता एवं शहर विधायक गुलाबचंद कटारिया करेंगे, शहर जिला अध्यक्ष रविन्द्र श्रीमाली के नेतृत्व में समारोह की तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। आम जन में कार्यक्रम के प्रति उत्साह को देखते हुए व्यवस्थाओं को मूर्तरूप दिया दिया गया है। उक्त कार्यक्रम में शहर जिला महामंत्री किरण जैन, गजपाल सिंह राठौड़, मनोज मेघवाल, जिला मंत्री दीपक बोल्या, प्रबुद्ध जन प्रकोष्ठ के सहसंयोजक भरत मेहता, साधना कोठारी आदि सभी उदयपुर के प्रबुद्ध जनों को कार्यक्रम में सम्मिलित कराने के लिए सोशल मीडिया व निमंत्रण पत्र के माध्यम से आमंत्रित करने में लगे हुए है। शहर के मुख्य चौराहों पर होर्डिंग के माध्यम से भी जनता को आमंत्रित किया जा रहा है।
प्रबुद्ध नागरिक सम्मेलन आज – राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी होंगे मुख्य वक्ता
