प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत बाल दिवस पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन

 चित्तौड़गढ़, 14 नवम्बर। बाल दिवस के उपलक्ष में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना 2.0 ( जलग्रहण घटक) अन्तर्गत पंचायत समिति भदेसर में संचालित परियोजना क्षेत्र के विद्यालयों में ” जल आज और कल’ विषय पर निबंध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
 जलग्रहण क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, नाहरगढ़, कन्नौज एवं सुखवाड़ा में बाल दिवस पर “जल आज और कल’ विषय पर 9वीं कक्षा से 12वी तक अध्ययनरत छात्र-छात्राओं की निबंध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। उक्त प्रत्येक विद्यालय में 20-25 छात्र -छात्राओं ने निबंध प्रतियोगिता में भाग लिया। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सुखवाड़ा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा कृष्णा धाकड़, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्रा विजय कुमावत व सोनिया धाकड़ तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा पायल धाकड़ को अधीक्षण अभियंता वाटरशेड जिला परिषद्, चित्तौड़गढ़ आर. के. अग्रवाल एवं सहायक अभियंता वाटरशेड पंचायत समिति भदेसर राजेन्द्र लड्ढा द्वारा पारितोषिक प्रदान कर मनोबल बढ़ाया गया।
 इस अवसर पर विद्यालय में उपस्थित शिक्षक-शिक्षिकाओं, स्टाफ, छात्र-छात्राओं को जल संग्रहण और संरक्षण के संबंध में शपथ दिलायी गई।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!