प्रदेश में 78634 विद्यार्थियों ने दी एनएमएमएस परीक्षा

-सर्वाधिक 88 प्रतिशत उपस्थिति चुरू जिले में
उदयपुर। राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उदयपुर की ओर से रविवार को प्रदेश के 339 केन्द्रों पर आयोजित एनएमएमएस परीक्षा में 95565 पंजीकृत विद्यार्थियों में से 78634 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी जो अब तक की सबसे अधिक 82प्रतिशत उपस्थिति रही।
नोडल अधिकारी कमलेंद्र सिंह राणावत ने बताया कि इस परीक्षा में सबसे ज्यादा उपस्थिति चुरु जिले में 88 प्रतिशत दर्ज की गई, जबकि सबसे ज्यादा पंजीकृत विद्यार्थी जयपुर जिले के 7090 विद्यार्थी रहे। सबसे कम पंजीकरण जैसलमेर जिले में 603 विद्यार्थियों का रहा। परीक्षा की निष्पक्षता, नियमबद्धता और स्वच्छता कायम रखने के लिए राज्य स्तर पर संभाग स्तर पर और जिला स्तर पर उड़न दस्तों का गठन किया गया।
छात्रवृत्ति योजना में राजस्थान का कोटा 5471
मुख्य लेखाधिकारी एवं कार्यवाहक निदेशक मोनिका गर्ग ने बताया कि एनएमएमएस एक केंद्र प्रवर्तित छात्रवृत्ति योजना है जिसमें राजस्थान का कोटा 5471 है। इस परीक्षा के लिए विद्यार्थियों, अभिभावकों व शिक्षकों में बहुत उत्साह देखने को मिला क्योंकि पिछली दो परीक्षा कोरोना के कारण ज्यादा प्रभावित हुई इसलिए गत दो परीक्षाओं की अपेक्षा इस परीक्षा में लगभग 20प्रतिशत विद्यार्थी अधिक उपस्थित हुए।
12 हजार रुपए छात्रवृत्ति देय
परीक्षा प्रभारी कपिला कंठालिया ने बताया कि इस परीक्षा का आयोजन राजकीय विद्यालय में कक्षा आठ में अध्यनरत मेधावी और आर्थिक रुप से कमजोर विद्यार्थियों के लिए किया जाता है। इस परीक्षा में चयनित होने पर विद्यार्थियों को कक्षा 9 से 12 तक ?12000 प्रति वर्ष की दर से छात्रवृत्ति देय है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!