उदयपुर 03 जून। वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती के मौके पर भारतीय सांस्कृतिक निधि (इंटेक) उदयपुर चैप्टर और सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय के संयुक्त तत्वावधान में सूचना केन्द्र की कलादीर्घा जारी फोटो प्रदर्शनी का दूसरा दिन युवाओं के नाम रहा। नेहरू युवा केन्द्र साइकिल रैली के समापन अवसर पर सूचना केन्द्र सभागार में आये लगभग 100 युवाओं सहित अधिकारियों ने प्रदर्शनी का लुत्फ उठाया और मेवाड़ के ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक वैभव का दिग्दर्शन कराती इस प्रदर्शनी से 70 से 80 साल पुराने फोटोग्राफ्स को युवाओं ने अपने मोबाइल में कैद किया और विभिन्न एतिहासिक चित्रों के साथ सेल्फी भी ली। भारतीय सांस्कृतिक निधि (इंटेक) उदयपुर चैप्टर के समन्वयक डॉ.ललित पांडे ने इस प्रदर्शनी में 70 से 80 साल पूर्व के फोटोग्राफ्स के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इंटेक सह समन्वयक गौरव सिंघवी ने इस प्रदर्शनी को युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बताया।