प्रताप जयंती पर फतहनगर में निकली शोभायात्रा

 फतहनगर. प्रातः स्मरणीय महाराणा प्रताप की 484वी जयंती महाराणा प्रताप क्षत्रिय संस्थान एवं नगर पालिका फतहनगर सनवाड़ के संयुक्त तत्वावधान में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। प्रातः 7:30 बजे राजपूत धर्मशाला आवरीमाता से शोभायात्रा रवाना हो कस्बे के विभिन्न मार्गो से होते हुए मुख्य चौराहा फतेह नगर पहुंची जहां घोड़ों द्वारा करतब दिखाए गए जहां से रवाना हो महाराणा प्रताप स्मारक प्रताप चौराहा पहुंची. जहां अतिथियों ने एवं नगर वासियों ने महाराणा प्रताप को माल्यार्पण किया,तत्पश्चात मुख्य समारोह प्रारंभ हुआ जिसमें मुख्य अतिथि पूर्व विधायक वल्लभनगर प्रीति गजेंद्र सिंह शक्तावत, अध्यक्षता भारतीय जनता पार्टी के विधानसभा क्षेत्र मावली के प्रभारी  कृष्ण गोपाल पालीवाल, विशिष्ट अतिथि महंत बजरंगदास अखाड़ा मंदिर अकोला, महंत शिव शंकर दास अखाड़ा मंदिर फतेहनगर, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष शांतिलाल चपलोत, प्रधान मावली नरेंद्र चंडालिया, पूर्व प्रधान  जीत सिंह  चुंडावत ने सम्बोधन किया. भाजपा मंडल अध्यक्ष राधेश्याम बागला,कांग्रेस मंडल अध्यक्ष धर्मेश चपलोत ,मुख्य वक्ता संरक्षक श्री ईडाणा  माता मंदिर ट्रस्ट सलूंबर मोहन सिंह राणावत थे। ओजस्वी कवि  सोहन चौधरी , मुकेश आनंद भावसार एवं माधव लाल गाडरी थे, जिन्होंने   कविता के माध्यम से श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया. बच्चियों ने कविता पाठ लवीसा राणावत, सैलजा राणावत,तनीषा राठौड़,वेदिका चुण्डावत ने किया. स्वागत नगर पालिका फतेह नगर सनवाड़ के उपाध्यक्ष नितिन सेठिया द्वारा एवं मंच संचालन अभिमन्यु सिंह सनवाड़ और महेंद्र सिंह धनेरिया ने किया और आभार धन्यवाद संस्थान के अध्यक्ष  पर्वत सिंह राणावत द्वारा दिया गया.
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!